Pathan Advance Booking: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 4 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म पठान (Pathan Movie) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हो गई है और अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म पठान को लेकर जो विवाद चल रहा है क्या ‘पठान’ को उसका फायदा मिला है?

यह भी पढ़ें: Pathan Ticket: कहां मिल रही है 55 रुपये में फिल्म पठान की टिकट, 2000 रुपये तक हो रही एडवांस बुकिंग

देश में भी ‘पठान’ ने तोड़े बुकिंग के रिकॉर्ड

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग में पहले दिन कितने टिकट बिके हैं. उन्होंने लिखा, ‘पठान की एडवांस बुकिंग का नेशनल स्टेटस गुरुवार की रात 11.30 बजे तक का ऐसा है. पीवीआर में 51,000, आईनॉक्स के 38,500, सिनेपॉलिस के 27,500 यानी टोटल टिकट 1,17,000 बिक चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लोड हो रही है.’

यह भी पढ़ें: Pathan Movie Cast Fees:’पठान’ बनने के लिए शाहरुख खान ने कितने करोड़ लिए? जानें बाकी स्टार कास्ट की भी फीस

इसके साथ तरन आदर्श ने एक सूचना भी दी कि पूरी तरह से एडवांस बुकिंग अगले दिन यानी शुरू होगी. अगले दिन यानी 20 जनवरी से शुरू होगी. फिल्म समीक्षक के मुताबिक, ये एडवांस बुकिंग के आंकड़े है और फिल्म के रिलीज होने में अभी 4 दिन बाकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस के एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म पठान पहले दिन में 25 से 30 करोड़ का कारोबार कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Pathan Trailer Out: देशभक्ति डायलॉग्स से भरपूर है शाहरुख खान की ‘पठान’, देखें फिल्म का धांसू ट्रेलर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान लीड एक्टर हैं जिन्होंने पठान का किरदार निभाया है. शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुताोष राणा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Pathan Advance Booking in India: कब से शुरू होगी ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग? जानें यहां सटीक तारीख

यह भी पढ़ें: Pathaan Advance Bookings: कैसे करें फिल्म पठान की ऑनलाइन टिकट बुक? यहां जानें स्टेप टू स्टेप

क्या है ‘पठान’ पर विवाद?

काफी समय से बॉलीवुड में बॉयकॉट चल रहा है और कई फिल्में इसी वजह से फ्लॉप होती नजर आईं. अब Boycott Pathan ट्रेंड कर रहा है और बॉयकॉट गैंग का कहना है कि फिल्म के एक गाने में भगवा रंग का अपमान हुआ है. इसके अलावा बॉयकॉट करने वालों के अलग-अलग मुद्दे हैं.