SRK Proud Moment: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) ने ताइक्वांडो मैच (Abram Khan won Taekwondo Match) जीत लिया है. इस मैच में अबराम ने करीना-सैफ के बेटे तैमूर अली खान को हराया है. मुंबई के किरण इंस्टीट्यूट में ये कॉम्पटीशन कई बच्चों में था लेकिन अंत में तैमूर (Taimur Ali Khan) और अबराम के बीच मुकाबला हुआ. तैमूर को हराते हुए अबराम विनर बने और शाहरुख खान ने उनका माथा चूमकर खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ें: Kuch Kuch Hota Hai के ये 10 डायलॉग्स आज भी हैं लोगों के फेवरेट

शाहरुख के बेटे अबराम ने जीता ताइक्वांडो मैच

मुंबई के फेमस Kiran’s Taekwando Institute इवेंट में शाहरुख खान अपने परिवार गौरी खान, सुहाना खान और आर्यन खान के साथ पहुंचे. वहीं करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और जेह भी इस इवेंट पर पहुंचे. इस इवेंट में शाहरुख के बेटे अबराम खान और करीना के बेटे तैमूर ने पार्टिसिपेट किया था.

यह भी पढ़ें: वैशाली ठक्कर के ये 5 सुपरहिट टीवी सीरियल, जिनसे बटोरी खूब लोकप्रियता

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अबराम मैच खेल रहे और फिर जीत जाते हैं. इसके बाद शाहरुख उन्हें मैडल पहनाकर उनके माथे को चूमते हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख की फिल्म जब तक है जान का टाइटल ट्रैक बजता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के बेटे अबराम पिछले 3 सालों से ताइक्वांडो मैच जीत रहे हैं. इसमें अबराम खान को महारत हासिल है. अबराम को चियर्स करने उनके भाई आर्यन खान और बहन सुहाना खान भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत से था वैशाली ठक्कर का कनेक्शन? एक जैसा हुआ अंत!

जानकारी के लिए बता दें कि 27 मई, 2013 को अबराम खान का जन्म सेरोगसी के जरिए हुआ था. शाहरुख और गौरी अबराम के माता-पिता हैं और वे उन दोनों के लाडले हैं. अक्सर शाहरुख अबराम के साथ समय बिताते हैं और 1 साल के अबराम खान की अपियरेंस फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में दिखाई गई थी. अबराम खान मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं.