Gauri Khan Net Worth: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं. मगर सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी काफी रहती है. गौरी खान अपने सुपरस्टार हसबैंड शाहरुख पर डिपेंड नहीं हैं उनकी खुद की अरबों की प्रोॉपर्टी है और वे भारत की एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं. गौरी खान आज अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ बताते हैं जिसे आमतौर पर सभी जानना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Housefull 5 में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये पांच धुरंधर, कौन करेगा डायरेक्ट?
कितनी है गौरी खान की नेटवर्थ?
गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने इसका कोर्स भी किया है. उनका खुद का Dream Homes With Gauri Khan नाम का ऑफिस है और इसमें कई वर्कर काम भी करते हैं. गौरी खान ने इस ऑफिस को खुद के दम पर बनाया है और ऐसा उन्होंने अपने एक इटंरव्यू में इसके बारे में बताया है. मुंबई में उन्होंने कई बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी स्टार्स के घरों को डिजाइन किया है. इसमें मुकेश अंबानी, करण जौहर, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान का नया लुक हो रहा वायरल, बोले ये हैं सबकी जान, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Tanzania के Kili Paul ने की घरवालों के साथ मस्ती, देखें VIDEO
इसके अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी भी गौरी चलाती हैं जिसकी वे मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. गौरी खान फॉर्च्यून मैगजीन में 50 मोस्ट पावरफुल वीवेन लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. गौरी अपने इस हुनर से करोड़ों कमाती हैं और menxp की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी खान की नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये आसपास है. वहीं खबरों में ये भी है कि शाहरुख खान की नेटवर्थ 5 हजार करोड़ से ज्यादा है तो अगर शाहरुख और गौरी की नेटवर्थ के बारे में बताएं तो ये 7 हजार करोड़ रुपये के आसपास है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बढ़ रही Abdu Rozik और टीना दत्ता की दोस्ती, देखें ये क्यूट VIDEO
गौरी खान से जुड़ी मुख्य बातें
8 अक्टूबर, 1970 को दिल्ली में गौरी खान का जन्म एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनके पिता रमेशा चंद्र छिब्बर आर्मी रिटायर्ड थे और मां सविता छिब्बर हैं. गौरी खान ने अपनी पढ़ाई श्रीराम लेडी कॉलेज से की है और इसके बाद इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स भी किया है. गौरी खान और शाहरुख कॉलेज में मिले थे जब वे टीनएज में थे.
— Gauri Khan (@gaurikhan) July 16, 2018
गौरी जानती थीं कि उनके पैरेंट्स दूसरे धर्म में शादी नहीं करवाएंगे इसलिए वे शाहरुख को ज्यादा लिफ्ट नहीं देती थीं. मगर शाहरुख उनसे दीवानों की तरह प्यार करते थे और उनकी जिद के आगे गौरी की ना चली. फिर भी गौरी ने अपने माता-पिता को मनाकर शाहरुख से शादी की. गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.