Jawan Box Office Collection Day 5: साउथ के सुपरहिट निर्देशक Atlee Kumar ज्यादातर साउथ पर आधारित फिल्में ही बनाते हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक सामाजिक फिल्म बनाई है जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए गए हैं. थिएटर्स में इन दिनों तालियां, सीटियां और शाहरुख की गूंज उठ रही है. फिल्म जवान ने मात्र 5 दिनों में अपनी लागत निकालकर उसके पार की कमाई करना शुरू कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जवान (Jawan Box Office) सुपरहिट हो चुकी है और अगर फिल्म 500 करोड़ पार कर लेगी तो ब्लॉकबस्टर भी हो जाएगी. फिल्म जवान ने पांच दिनों में कितनी कमाई की चलिए आपको उसके सटीक आंकड़े बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jawan Girl Gang: ‘जवान’ में शाहरुख खान की गर्ल गैंग में कौन-कौन हैं? यहां जानें उन्हें कितनी फीस मिली

फिल्म जवान ने पांच दिनों में कितनी कमाई की? (Jawan Box Office Collection Day 5)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल चुकी है. मात्र पांच दिनों में फिल्म जवान ने 300 करोड़ के पार की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी, एक्शन, ड्रामा लोगों को खूब पसंद आ रहा है और हर तरफ शाहरुख खान के काम की तारीफ हो रही है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि कई बड़े सितारे और बिजनेसमैन भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.

Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 74.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 80.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवे दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म जवान ने पांच दिनों में 316.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ बताया गया था और अब फिल्म ने पांचवे दिन अपने बजट को निकाल लिया है. इसके साथ अब फिल्म अपना प्रॉफिट कमाएगी और देखना ये है कि फिल्म कितनी दूर तक कलेक्शन करती है.

Jawan Girl Gang
फिल्म जवान की गर्ल गैंग की लिस्ट. (फोटो साभार: Instagram/@leharkhan)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए हैं. इनके अलावा नयनतारा, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म जवान सुपरहिट हो चुकी है और लागत निकालने के बाद लोगों की नजरें इसपर टिकी होंगी कि आखिर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहां तक जाएगी. सभी चाहते हैं कि शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान के 1052 करोड़ का रिकॉर्ड शाहरुख की ही फिल्म जवान तोड़े और कम से कम 1100 करोड़ का बिजनेस कर जाए.

यह भी पढ़ें: Bollywood Upcoming Sequel Movies: ‘टाइगर 3’ और ‘फुकरे 3’ समेत आने वाली है सीक्वल फिल्मों की सुनामी