Jawan Girl Gang: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिर्फ एक फिल्म का नाम खूब चर्चा में है और उसका नाम ‘जवान’ है. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लीड रोल में हैं और उन्होंने डबल रोल निभाया है. इनके अलावा विजय सेतुपथि (Vijay Setupathi) लीड विलेन हैं. कई दूसरे मेल एक्टर्स भी हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख की गैंग गर्ल के हैं जिसमें वुमन पावर को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और नयनतारा (Nayanthara) फिल्म जवान की गैंग गर्ल में कौन-कौन है और उन्हें उनके काम के लिए क्या फीस मिली है चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Bollywood Upcoming Sequel Movies: ‘टाइगर 3’ और ‘फुकरे 3’ समेत आने वाली है सीक्वल फिल्मों की सुनामी
‘जवान’ में शाहरुख खान की गर्ल गैंग में कौन-कौन हैं? (Jawan Girl Gang)
गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म जवान का निर्देशन Atlee Kumar ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. फिल्म जवान में शाहरुख खान का डबल रोल है और फिल्म में उनका दमदार एक्शन सीन भी देखने को मिला है. फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस फिल्म ने 250 करोजड़ की कमाई 4 दिनों में ही कर ली है और अभी भी इसकी कमाई जारी है. लेकिन उसी बीच आपको जवान की गर्ल गैंग (Jawan Girl Gang) के बारे में बताते हैं और उन्हें कितनी फीस मिली है ये भी बताएंगे.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण का कैमियो है लेकिन पूरी फिल्म इनके ही ईर्द-गिर्द घूमती है. शाहरुख खान के डबल रोल हैं एक बाप (विक्रम राठौड़) और एक बेटा (आजाद) तो जो बाप होता है उनकी पत्नी दीपिका होती हैं. दीपिका का रोल छोटा लेकिन बड़ा इम्पैक्ट डालने वाला है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस किरदार के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये दिये गए हैं.
नयनतारा (Nayanthara)
फिल्म जवान में नयनतारा पुलिस ऑफिसर होने के साथ आजाद (शाहरुख खान) की पत्नी भी होती हैं. फिल्म में उनके दमदार किरदार की खूब सराहना हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए नयनतारा को 10 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.
रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra)
फिल्म जवान में रिद्धि जेलर होती हैं और बाद में आजाद (शाहरुख खान) की परवरिश करके उन्हें उसी जेल का जेलर बनाती हैं. इसके लिए रिद्धि डोगरा को 60 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)
फिल्म जवान में सान्या मल्होत्रा का शुरू से अंत तक रोल है. इसमें वो पेशे से डॉक्टर होती हैं लेकिन एक घटना के बाद उनका लाइसेंस छिन जाता है और वो इसका बदला करप्ट सिस्टम से लेने ले आजाद की जवान फोर्स को ज्वाइन करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए सान्या को 3 करोड़ रुपये मिले हैं.
संजीता भट्टाचार्या (Sanjeeta Bhattacharya)
फिल्म जवान में संजीता आजाद की गैंग गर्ल में शामिल होती हैं और सिस्टम के खिलाफ लड़ती हैं. फिल्म में उनका भी दमदार किरदार है और वो बड़ी हैकर बनी हैं जो बड़ी बड़ी चीजों को हैक करना जानती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए संजीता को 80 लाख से 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.
गिरिजा औक (Girija Oak)
फिल्म जवान में आजाद की गैंग में गिरिजा औक भी शामिल होती हैं. ये भी करप्ट सिस्टम से लडऩे में आजाद का साथ देती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किरदार के लिए गिरिजा को 70 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.
लहर खान (Leher Khan)
फिल्म जवान में लहर खान भी आजाद की गैंग का हिस्सा होती हैं और करप्त सिस्टम से लड़ती हैं. इसमें वो बेहतरीन स्नाइपर बनी हैं और एक से बढ़कर एक शूट करती नजर आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उनके किरदार के लिए 80 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.
प्रियामणि (Priya Mani Raj)
फिल्म जवान में प्रियामणि भी आजाद की गैंग में शामिल होती हैं. वो भी किसी घटना की सताई हुई होती हैं और आजाद का साथ करप्ट सिस्टम से लड़ने में करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियामणि को उनके काम के लिए 60 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.