Bollywood Upcoming Sequel Movies: जब कोई फिल्म हिट होती है तो मेकर्स को लगता है वो इसका सीक्वल बनाकर लोगों को एक बार फिर एंटरटेन कर सकता है. सीक्वल का आइडिया हमेशा सफल नहीं होता है लेकिन कई बार सफलता की ओर भी बढ़ जाता है. बॉलीवुड के लिए आने वाला समय अच्छा होगा क्योंकि अब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इसके साथ ही आने वाले 2 से 3 सालों में कई सारी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सीक्वल भी आएगा. इन फिल्मों के सीक्वल का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है और यहां जिन फिल्मों की लिस्ट हम आपको बता रहे हैं उनका इंतजार तो बेसब3ी से है.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 31: ‘गदर 2’ की कमाई अभी भी जारी, जानें अब तक का कलेक्शन

बॉलीवुड में बैक टू बैक रिलीज होंगी सीक्वल फिल्में (Bollywood Upcoming Sequel Movies)

बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चला है जिसमें सीक्वल फिल्मों की कहानियों पर जोर दिया जा रहा है. फिल्मी क्रिटिक्स के अनुसार, साल 2023 और साल 2024 फ्रेंचाइजी फिल्मों के नाम होगा. इन दो सालों में कई ऐसी बेहतरीन फिल्मों का सीक्वल आने वाला है जिनका इंतजार आपको हमेशा से था.

Fukrey 3

Bollywood Upcoming Sequel Movies
बॉलीवुड में आएगी सीक्वल्स फिल्मों की बहार. (फोटो साभार: Twitter)

28 सितंबर को फिल्म फुकरे 3 रिलीज होने वाली है. इसका पहला पार्ट साल 2013 में आया था. इसका दूसरा पार्ट साल 2017 में आया था और अब फुकरे 3 आने वाला है. इस पार्ट में दूसरी कहानी दिखाई जाएगी लेकिन प्रोसेस वही रहने वाला है. ये फ्रेंचाइजी सुपरहिट है और इसी 28 तारीख को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे एक बार फिर साथ नजर आएंगे.

Tiger 3

Bollywood Upcoming Sequel Movies
बॉलीवुड में आएगी सीक्वल्स फिल्मों की बहार. (फोटो साभार: Twitter)

YRF Spy Universe की सुपरहिट फ्रेचाइजी टाइगर का पहला पार्ट साल 2012 में आया, दूसरा पार्ट साल 2017 में आया और तीसरा पार्ट 10 नवंबर 2023 को आएगा. फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina Kaif) अहम भूमिका में नजर आएंगे और देश को बचाने का काम करेंगे. इस बार इस फिल्म में पठान (शाहरुख खान) का कैमियो भी होगा.

Stree 2

साल 2018 में फिल्म स्त्री आई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी एक बार फिर स्त्री से टकराते नजर आएंगे. फिल्म स्त्री 2 साल 2024 की 31 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें पहले वाली के आगे की कहानी दिखाई जाएगी.

Bhediya 2

साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया सुपरहिट थी जिसे आप जियो सिनेमा पर अब फ्री में देख सकते हैं. लेकिन भेड़िया 2 देखने के लिए आपको साल 2025 तक का इंतजार करना होगा. अब जो सीक्वल आएगा उसे और भी खतरनाक बनाया गया है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरु होगी.

Ashiqui 3

अनुराग बासु फिल्म आशिकी 3 ला रहे हैं जिसमें कार्तिक आर्यन लीड एक्टर होंगे. हालांकि इसकी लीड एक्ट्रेस के बारे में अभी नहीं बताया गया है. फिल्म साल 2024 के अंत तक रिलीज हो सकती है. साल 1990 में पहली आशिकी आई, साल 2013 में दूसरी आशिकी आई और ये दोनों सुपरहिट थीं.

Welcome 3

Bollywood Upcoming Sequel Movies
बॉलीवुड में आएगी सीक्वल्स फिल्मों की बहार. (फोटो साभार: Twitter)

अहमद खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म वेलकम 3 जंगल थीम पर आधारित होगी. 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, संजय दत्त, अरशद वारसी, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, परेश रावल, राजपाल यादव, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नाडिस, दिशा पाटनी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपड़े समेत कई सितारे नजर आएंगे. साल 2007 में फिल्म वेलकम आई जो सुपरहिट थी, साल 2015 में वेलकम बैक आई जो एवरेज थी.

Hera Pheri 3

Hera Pheri 3 Cast
हेरा-फेरी का एक सीन. (फोटो साभार: Twitter)

साल 2000 में फिल्म हेरा फेरी आई और साल 2006 में फिल्म फिर हेरा फेरी आई और इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. साथ ही इन फिल्मों के डायलॉग्स और एक-एक सीन लोगों के जहन में जिंदा है. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म का तीसरा पार्ट इनके साथ ही आएगा. फिल्म की शूटिंग शुरू है और ये साल 2024 के मिडिल में रिलीज हो सकती है.

Metro…In Dino

अनुराग बासु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल मेट्रो इन दिनों ला रहे हैं. जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और आदित्य कपूर (Aditya Roy Kapur) लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज के लिए शेड्यूल की गई है लेकिन रिलीज डेट आगे-पीछे भी हो सकती है.

यह भी पढ़े: Welcome 3 से पहले अक्षय कुमार और रवीना टंडन इन फिल्मों में कर चुके हैं रोमांस, जानें वो फिल्में हिट थीं या फ्लॉप