Jawan Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म जवान के सफल होने का जश्न मना रहे. इसके साथ ही वो अपनी अगली फिल्म Dunki की शूटिंग भी कर रहे हैं. फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ की कमाई कर चुकी है वहीं भारत में फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म जवान को देशभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म की कहानी भी लोगों को पसंद आई. एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जवान ने 17 दिनों में कितने की कमाई की है चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sukhee Box Office Collection Day 1: शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी ने पहले दिन कितनी कमाई की? जानें इसका बजट भी

फिल्म जवान ने 17 दिनों में कितनी कमाई की? (Jawan Box Office Collection Day 17)

Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 74.05 करोड़, चौथे दिन 80.5 करोड़, पांचवे दिन 30.5 करोड़, छठवें दिन 27.50 करोड़, सातवें दिन 23.02 करोड़, आठवें दिन 19.50 करोड़, 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन 30.91 करोड़, 11वें दिन 36.52 करोड़, 12वें दिन 16.75 करोड़, 13वें दिन 14.04 करोड़, 14वें दिन 12 करोड़, 15वें दिन 8.9 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़ और 17वें दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 17 दिनों में 544.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ बताया गया था और अब फिल्म ने पांचवे दिन अपने बजट को निकाल लिया था. फिल्म ने तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में मिलाकर 13 दिनों में 500 करोड़ की कमाई भारत में पूरी की है. इसके साथ ही फिल्म की कमाई और भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Sukhee IMDb Rating: कैसी है शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी? जानें इसे कितनी रेटिंग मिली

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ की कमाई कर ली है और अब हजार करोड़ पार करने का इंतजार फैंस को है. अगर फिल्म जवान हजार करोड़ की कमाई करते हुए 1052 करोड़ को पार करती है तो शाहरुख खान अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ लेंगे क्योंकि इसी साल रिलीज हुई फिल्म पठान ने 50 दिनों में 1052 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म जवान को 1100 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाना होगा. फिल्म जवान में कई सारे मुद्दों को दिखाया गया है जिसमें किसानों की समस्या, मेडिकल समस्या और बॉर्डर पर लड़ने वाले जवानों की समस्याओं को मुद्दा बनाकर फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म जवान सफलतापूर्वक थिएटर्स में चल रही है.

यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 29: फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? जानें ताजा आंकड़े