Jawan Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म Dunki की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि Christmas 2023 पर उनकी अगली फिल्म आएगी. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान इस साल 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन जाएंगे. फिल्म पठान, फिल्म जवान और फिल्म डंकी को टोटल कलेक्शन 1500 से लेकर 2000 करोड़ के आस-पास हो सकता है. फिल्म जवान ने 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म जवान ने 10 दिनों में भारत में कितनी कमाई की है चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Dunki Release Date: कब रिलीज होगी फिल्म डंकी? शाहरुख खान ने कंफर्म की सटीक तारीख

फिल्म जवान ने 10 दिनों में कितनी कमाई की? (Jawan Box Office Collection Day 10)

Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 74.05 करोड़, चौथे दिन 80.5 करोड़, पांचवे दिन 30.5 करोड़, छठवें दिन 27.50 करोड़, सातवें दिन 23.02 करोड़, आठवें दिन 19.50 करोड़, 9वें दिन 19.50 करोड़ और 10वें दिन 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म जवान ने 10 दिनों यानी एक हफ्ते में 442.49 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ बताया गया था और अब फिल्म ने पांचवे दिन अपने बजट को निकाल लिया था. अब फिल्म गदर 2 का 24 दिनों में 500 करोड़ करने वाला रिकॉर्ड तोड़ेगी क्योंकि उम्मीद है कि 17 सितंबर की कमाई करने के बाद फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर लेगी. इसके साथ ही मात्र 11 दिनों में 500 करोड़ की कमाई करने का फिल्म जवान रिकॉर्ड बना लेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म जवान ने पहले दिन हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं वर्ल्डवाइड 120 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. फिल्म हर दिन अच्छी-खासी कमाई कर रही है और इसका क्रेज अभी खत्म नहीं हो रहा है. एटली कुमार की इस फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का अंदाजा है कि ये फिल्म 30 दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये शाहरुख खान के करियर की दूसरी फिल्म होगी जो 1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी. इसके पहले फिल्म पठान (2023) 1052 करोड़ रुपये का कलेक्शन की थी.

यह भी पढे़ं: शाहरुख खान की ‘जवान’ में ‘ऐश्वर्या’ बनने के लिए दीपिका पादुकोण ने कितनी फीस ली?