Dunki Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान की पिछली दो फिल्मों को देखते हुए ‘डंकी’ की कमाई बेहद कम हो रही है. लेकिन उम्मीद पूरी यही है कि ये फिल्म फ्लॉप तो नहीं होगी. फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन वो कमाई नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद थी लेकिन 2023 की कई फिल्मों को देखते हुए कम भी नहीं है. शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी इमोशन से भरी है और हर किसी को पसंद आ रही है. फिल्म का प्लॉट अच्छा खड़ा किया गया है और आगे ये फिल्म कैसी कमाई करती है इसके बारे में जानकारी आपको मिल ही जाएगी. फिल्म डंकी ने तीन दिनों में क्या कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: 2024 में ऑन स्क्रीन दिखेंगी ये नई 6 रोमांटिक जोड़ियां, सभी हैं एक से बढ़कर एक स्टार्स

फिल्म डंकी ने तीन दिनों में कितना कमाया? (Dunki Box Office Collection Day 3)

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी छठवीं फिल्म डंकी अब रिलीज हो चुकी है. फिल्म का इंतजार काफी समय से शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के फैंस को है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म डंकी ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 20.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 18 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म डंकी ने तीन दिनों में 67.07 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि शाहरुख की पिछली फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. उससे डंकी का पहले दिन का कलेक्शन कम है लेकिन ये एक अच्छी शुरुआत है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 58 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: ना शाहरुख खान, ना रजनीकांत बॉक्स ऑफिस किंग है ये सुपरस्टार, बैक टू बैक दी 7 Blockbuster Movies

आपकी जानकारी के लिए बता दें, डंकी का मतलब होता है गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में प्रवेश करना. लेकिन फिल्म में इसका मतलब अपनों के लिए अपनों से दूर होना बताया गया है. इसमें तापसी पन्नू, विक्रम कोच्चर, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल की कहानी को दिखाया गया है जिन्हें लंदन जाने के लिए VISA नहीं मिलता है. वो सारे कानूनी तरीके अपनाते हैं लेकिन वीजा मिलना मुश्किल हो जाता है तभी वो लोग डंकी करके लंदन पहुंचते हैं. इन सबमें उनकी मदद हार्डी यानी शाहरुख खान करते हैं. फिल्म में विक्की कौशल का कैमियो क्योंकि उनकी डेथ हो जाती है. फिल्म में कॉमेडी है, रोमांस है, इमोशन है और ढेर सारा ड्रामा है. इस फिल्म को आप परिवार के साथ देख सकते हैं और इसकी कहानी आपके दिल को छू जाती है.

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 1: ‘सालार’ बनेगी 2023 की बिगेस्ट ओपनर? यहां जानें