Pradosh Vrat in October 2023: सनातन धर्म में हर व्रत त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार पड़ते हैं. कुछ व्रत हर हफ्ते पड़ते हैं, कुछ 15 दिन में कुछ हर महीने तो कुछ साल में पड़ते हैं. यहां हम बात प्रदोष व्रत की कर रह जो साल में 24 होते हैं और महीने में 2 बार रखे जाते हैं. प्रदोष व्रत भगवान शंकर को समर्पित होता है जिसमें भगवान शंकर के साथ साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. हर तिथि का प्रदोष व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है और ये त्रयोदशी तिथि के दिन पड़ता है. साल 2023 के अक्टूबर महीने में कब कब प्रदोष व्रत पड़ रहा है चलिए आपको बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023 Ends Date: कब समाप्त हो रहे पितृ पक्ष? जानें दिन, तारीख और समय

अक्टूबर में प्रदोष व्रत कब-कब है? यहां जानें दिन (Pradosh Vrat in October 2023)

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 के अक्टूबर महीने का पहला प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाएगा. इस साल ये दिन 11 अक्टूबर दिन बुधवार को पड़ेगा और बुधवार होने के कराण इसे बुध प्रदोष व्रत (Budh Pradosh Vrat) भी कहेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर माह की 11 अक्टूबर को जो प्रदोष व्रत पड़ेगा उसका शुभ मुहुर्त शाम 5.37 बजे से 8.25 बजे तक ही रहेगा. इसी काल में आपको पूजा करना होगा और इसमें शिवजी की पूजा से आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होगी. बुध प्रदोष व्रत पड़ने के कारण अगर आप जिस तस्वीर या मूर्ति की पूजा करें उसमें भगवान शंकर और माता पार्वती के साथ गणेश जी भी शामिल हो तो पूजा का फल दोगुना मिलेगा.

Bhaum Pradosh Vrat Katha
भौम प्रदोष व्रत की कथा. (फोटोः Unsplash.com)

वहीं अगर अक्टूबर महीने के दूसरे प्रदोष व्रत की बात केरं तो ये 26 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ेगा. गुरुवार पड़ने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) कहेंगे. 26 अक्टूबर के प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.56 बजे से रात 8.19 बजे तक रहेगा. प्रदोष व्रत के दिन अगर आप विधि विधान से भगवान शंकर की माता पार्वती के साथ पूजा करते हैं तो आपके मनोकामनाओं की पूर्ति होगी. इससे महादेव की आपके ऊपर असीम कृपा रहेगी और उनका आशीर्वाद आपको हमेशा प्राप्त रहेगा. प्रदोष व्रत में आप सेंधा नमक खा सकते हैं लेकिन ये भोजन आपको एक समय रात में पूजा के बाद ही करनी होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Ekadashi in October 2023 Date: अक्टूबर में कब-कब पड़ेगा एकादशी व्रत? यहां जानें दिन, समय और तारीख