Ekadashi in October 2023 Date: हिंदू धर्म में सभी व्रत त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार पड़ते हैं. जिसमें एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है और साल में 24 एकादशी पड़ती हैं. महीने में दो एकादशी व्रत होते हैं और सभी का अलग-अलग मतलब भी होता है. एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, अक्टूबर 10वां महीना होता है जो शुरू हो चुका है वहीं और इस महीने भी दो एकादशी व्रत पड़ेंगे. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सातवां महीना अश्विन का होता है. इस महीने भी दो एकादशी व्रत पड़ेंगे और ये किस दिन, किस तारीख और किस समय होंगे इसके बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि में करें देवी के 9 रूपों की पूजा, मिलेगी शक्ति और सामर्थ्य

अक्टूबर में कब-कब पड़ेगा एकादशी व्रत? (Ekadashi in October 2023 Date)

अक्टूबर 2023 के महीने में दो एकादशी व्रत पड़ेंगे और दोनों का महत्व अलग-अलग होगा. एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और ये तिथि उन्हें अतिप्रिय है ऐसा माना जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि अगर कोई हमेशा इस व्रत को रखता है तो वो अंत में बैकुंठ धाम को प्राप्त होता है. चलिए बताते हैं कि अक्टूबर 2023 (October Ekadashi Date list 2023) में कौन कौन से दिन एकादशी व्रत पड़ रहा है?

इंदिरा एकादशी व्रत 2023 (Indira Ekadashi 2023 Date)

अश्विन माह के कृष्ण पक्ष में पितृपक्ष पड़ता है. पितृपक्ष के समय पड़ने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस साल ये दिन 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को पड़ रहा है. इंदिरा एकादशी तिथि की शुरुआथ 9 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे होगी. वहीं इस तिथि का समापन 10 अक्टूबर दिन बुधवार की दोपहर 3 बजे होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा.

पापांकुशा एकादशी व्रत 2023 (Papankusha Ekadashi 2023 Date)

अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि में पापांकुशा एकादशी व्रत पड़ता है. इस साल ये दिन 25 अक्टूबर दिन बुधवार को पड़ेगा. पापांकुशा एकादशी व्रत 2023 तिथि की शुरुआथ 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. जिसका समापन 25 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर 12.32 बजे होगा. उदयातिथि के कारण पापांकुशा एकादशी 25 अक्टूबर को रखा जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, समृद्धि और ज्ञान का है प्रतीक