Parineeti Chopra and Raghav Chadha Marriage Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी की खबरें तेजी से फैल रही है. दोनों को जब से रेस्टोरेंट के पास स्पॉट किया गया है तब से उनकी शादी की अफवाह शुरू हुई. इसके बाद परिणीति को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के पास भी देखा गया. इसके बाद दो जगहों से उनकी डेटिंग की खबरें पक्की हुई हैं, हालांकि राघव चड्ढा या परिणीति चोपड़ा ने अपने अफेयर या शादी के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है. चलिए आपको बताते हैं इसकी डिटेल्स.

यह भी पढ़ें: Dasara Box Office Worldwide Collection Day 1: साउथ एक्टर Nani की फिल्म दसरा ने पहले दिन कितना कमाया?

परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा कब करेंगे शादी!

आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट करके राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को उनके रिश्ते की बधाई दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि मेरे खास दोस्त राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को नया जीवन शुरू करने की बधाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में वे दोनों ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और खुशियां प्राप्त करें. दोनों का जीवन सुखमय हो.

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, सिंगर और एक्टर हार्डी सांधू ने भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को कंफर्म किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्डी सांधू ने बताया कि हां ये सच है, उन्होंने (परिणीति चोपड़ा) मुझे फोन किया था और मैंने उन्हें उनकी होने वाली शादी की बधाई भी दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं तो राघव चड्ढा उसमें व्यस्त होंगे. वहीं परिणीति चोपड़ा के साथ कैप्सुल गिल, लाइफ इ अ मेट्रो 2 और चमकीला जैसी फिल्में हैं जो जल्द ही फ्लोर पर जा सकती हैं. इस हिसाब से हो सकता है कि उनकी शादी इस साल या अगले साल भी ना हो लेकिन साल 2024 के अंत में हो सकती है. फिर भी अगर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर कोई भी अपडेट आती है तो हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे.

यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Worldwide Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले दिन कितना कमाया?