Bholaa Box Office Worldwide Collection Day 1: बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार अजय देवगन ने साबित कर दिया है कि वो एक्टिंग के अलावा निर्देशन और निर्माण भी कर सकते हैं. एक्टिंग में भी सिर्फ एक्शन थ्रिलर फिल्में ही नहीं रोमांस, कॉमेडी और भी कई जोनर उनके एक्टिंग स्किल में एड हो चुका है. उनके निर्देशन में बनी फिल्म भोला 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है जिसका निर्माण भी अजय देवगन ने ही किया है और फिल्म में लीड एक्टर भी वही हैं. हालांकि एक्ट्रेस तबू भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. फिल्म ने पहले दिन कितने का कलेक्शन किया चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bholaa Movie Review IMDB: अजय देवगन की फिल्म भोला को कितना पसंद किया गया? यहां जानें

फिल्म भोला ने पहले दिन कितना कमाया? (Bholaa Box Office Worldwide Collection Day 1)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म भोला के पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया है. हालांकि ये सिर्फ भारत की ही कमाई के पहले दिन का आंकड़ा है. फिल्म ने नेशनल चेन में पहले दिन पीवीआर से 2.44 करोड़, आईनॉक्स से 1.73 करोड़, सिनेपोलिस से 1.03 करोड़ यानी फिल्म ने पहले दिन नेशनल चेन में टोटल 5.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

वहीं अगर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों के पहले दिन के नेशनल चेन के कलेक्शन की बात करें तो पठान ने 27.08 करोड़, तू झूठी मैं मक्कार ने 7.85 करोड़, शहजादा ने 2.92 करोड़ और सेल्फी ने 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया था. इससे ये साबित होता है कि अभी तक की 2023 में रिलीज होने वाली में फिल्म भोला तीसरे नंबर पर आ गई है. अगर फिल्म भोला के पहले दिन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी (Ajay Devgn and Tabu Movies)

फिल्म दिखाया गया है कि एक पुलिस ऑफिसर जिसका किरदार तब्बू ने निभाया है. वहीं एक कैदी भोला है जिस किरदार को अजय देवगन ने निभाया है. ये फिल्म इसी पुलिस ऑफिसर और कैदी के ईर्द-गिर्द घूमती है. ड्रग डीलर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस अपना एक्शन लेती है और भोला की पिछली कुछ कहानी उसे इसमें फंसा देती है. फिल्म में आपको अजय देवगन के एक्शन सीन देखने को तो मिलेंगे ही साथ में तब्बू ने भी धमाकेदार एक्शन सीन किए हैं. अजय देवगन और तब्बू ने साथ में इससे पहले भी कई फिल्में साथ में की हैं. जिसमें हकीकत, दे दे प्यार दे, विजयपथ, गोलमाल अगेन, जाल, दृष्यम, दृष्यम-2 और तक्षक जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Dasara IMDb Ratings: कैसी है फिल्म दसरा? जानें इसे कितना पसंद किया गया