Dasara Box Office Worldwide Collection Day 1: साउथ एक्टर नानी की फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद होती है. उनकी फिल्म दसरा 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया था तो फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से भी काफी उम्मीद थी. फिल्म में ज्यादातर साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स शामिल हैं लेकिन लीड रोल नानी का ही है. फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी किस मोड़ पर चली जाती है यही दिखाया गया है. फिल्म दसरा के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Worldwide Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले दिन कितना कमाया?

फिल्म दसरा ने पहले दिन कितना कमाया? (Dasara Box Office Worldwide Collection Day 1)

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताया है. रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म दसरा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 17 करोड़ का सभी भाषाओं में कारोबार किया है. वहीं भारत में 23.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब इसका सही आंकड़ा आपको आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद हम अपडेट कर देंगे. फिल्म दसरा में साउथ के नेचुरल एक्टर नानी लीड रोल में नजर आए हैं जो अपने दो दोस्तों से बहुत प्यार करते हैं लेकिन गलतफहमी उनकी दोस्ती को अलग-अलग मोड़ पर ले जाती है. फिल्म की कहानी पसंद की जा रही है और इस फिल्म से एनालिस्ट को भी काफी उम्मीदें हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nani (@nameisnani)

ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म दसरा ने अजय देवगन की फिल्म भोला को पहले दिन कलेक्शन में मात दी है लेकिन अभी कुछ भी कहना सही नहीं है. क्योंकि फिल्मों का कलेक्शन उसके वीकेंड कलेक्शन पर निर्धारित होता है. तो अभी वीकेंड का इंतजार करते हुए आपको भी फिल्म देखने जरूर जाना चाहिए.

फिल्म दसरा की कहानी (Dasara Story in Hindi)

फिल्म एक गांव पर आधारित है जहां के लोग शराब पीना एक धर्म समझते हैं. वो कोयले की खान में काम करते हैं और गांव वालों को लगता है कि शराब पीना जरूरी होता है. उसी गांव में तीन दोस्त रहते हैं जिनका नाम धरनी (नानी), सूरी (धीक्षित शेट्टी) और वेनेला (कीर्थी सुरेश) होता है. धरनी और सूरी दोनों वेनेला से बहुत प्यार करते हैं और गांव में दो गुटों के बीच राजनीति भी होती रहती है. इस वजह से इन तीनों की जिंदगी बदल जाती है और फिल्म की कहानी एक अलग मोड़ लेती है. फिल्म की कहानी आपके दिल को छू सकती है.

यह भी पढ़ें: Dasara IMDb Ratings: कैसी है फिल्म दसरा? जानें इसे कितना पसंद किया गया