Mission Impossible Dead Reckoning Box Office Collection Day 6: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज का जलवा तो आपने कई इवेंट्स में सोशल मीडिया पर देखा होगा. लेकिन उनका जलवा फिल्मों में भी बराबर देखने को मिलता है. टॉम क्रूज रोमांटिक फिल्मों के लिए फेमस हैं लेकिन मिशन इंपॉसिबल के पिछले पार्ट्स देखने के बाद लोगों की नजर उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर भी पसंद करने लगी. टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग का भारत में कलेक्शन अच्छा हो रहा है और ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है?

यह भी पढ़ें: कौन हैं आमना शरीफ? कभी ‘कशिश’ बनकर टीवी इंडस्ट्री पर करती थीं राज

फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 ने अब तक कितना कमाया? (Mission Impossible Dead Reckoning Box Office Collection Day 6)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 12.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवे दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 6वें दिन 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 6 दिनों में 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ भारत में किया है.

फिल्म में टॉम क्रूज लीड रोल में नजर आए, उनके अलावा हेले अटवेल, रिबेका फरगुशन जैसे सितारे अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. भारत में ये फिल्म भाषाओं में रिलीज हुई. मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन 12 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई. भारत में फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू और तमिल के अलावा 7 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट 1 का निर्देशन Christopher McQuarrie ने किया है.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Katrina Kaif: कैटरीना के जन्मदिन पर देखें उनके करियर की 5 बेस्ट फ़िल्में

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सीरीज में टॉम क्रूज एक से बढ़कर एक मुश्किलों को सुलझाते नजर आए हैं. इस बार उनकी लड़ाई अदृश्य चीजों से देखने को मिली है. फिल्म की शुरुआत समंदर के एक शिप से होती है. जिसमें एक चाभी है, इके पीछे सारी मुश्किलें शुरू होने वाली हैं. इस चाभी को ढूंढने निकल जाते हैं फिल्म के लीड एक्टर इथन हंट (टॉम क्रूज) जिनका लुक आपको काफी पसंद आने वाला है. फिल्म में टॉम क्रूज इम्पॉसिबल मिशन फोर्स उर्फ IMF का हिस्सा होते हैं जिन्हें वो चाभी ढूंढने का काम दिया जाता है. अब वो चाभी ढूंढ पाते हैं या नहीं ये सबकुछ आप इस फिल्म में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एलविश यादव? जो मचा रहे Bigg Boss OTT 2 में धमाल