Who is Aamna Sharif: काफी साल पहले स्टार प्लस पर एक पॉपुलर शो आता था जिसका नाम ‘कहीं तो होगा’ (Kahin to Hoga) था. उस शो में कशिश और सूजल की जोड़ी को दिखाया गया था जो उस दौर में काफी पॉपुलर रहा. टीवी पर ‘कहीं तो होगा’ शो इतना पॉपुलर हुआ था कि लोग इसके लीड कैरेक्टर्स कशिश-सूजल को इसी नाम से पुराकरने लगे थे. शो में कशिश का रोल आमना शरीफ और सूजल के किदार को राजीव खंडेरवाल ने निभाया था. आमना शरीफ ने 16 जुलाई को अपना 41वां बर्थडे मनाया. आमना शरीफ कौन हैं और अब क्या कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं एलविश यादव? जो मचा रहे Bigg Boss OTT 2 में धमाल
कौन हैं आमना शरीफ? (Who is Aamna Sharif)
16 जुलाई 1982 को मुंबई में जन्मीं आमना शरीफ एक मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. आमना शरीफ में 2000’s में आए सोनू निगम के म्यूजिक एल्बम के एक गाने ‘दिल का आलम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके पहले उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीते. आमना शरीफ को घर-घर में पहचान ‘कशिश’ के नाम से मिली और उनका ये किरदार स्टार प्लस के धारावाहिक कहीं तो होगा से मिली थी. साल 2003 में शुरू हुए इस धारावाहिक का निर्देशन-निर्माण एकता कपूर ने किया था. ये सीरियल साल 2007 में खत्म हुआ. आज भी आमना शरीफ को लोग कशिश के नाम से ही जानते हैं. इसके बाद आमना शरीफ ने आधा इश्क, कसौटी जिंदगी की, होंगे जुदा ना हम जैसे टीवी सीरियल में काम किया.
आमना शरीफ ने साल 2009 में आई फिल्म आलू चाट से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद आमना साल 2014 में आई सुपरहिट फिल्म एक विलेन में नजर आई थीं. आमना शरीफ के अफेयर के किस्से टीवी सीरियल कहीं तो होगा के लीड एक्टर राजीव खंडेरवाल के साथ खूब सुर्खियों में रहा लेकिन बाद में उन्होंने अमित कपूर से शादी करके सभी को चौंका दिया. आमना शरीफ अब ओटीटी पर आने वाली कई वेब सीरीज में नजर आती हैं. छोटे पर्दे पर उन्होंने अपनी सफलतापूर्वक बाजी खेलने के बाद ओटीटी पर अच्छा करियर बना रही हैं.
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Katrina Kaif: कैटरीना के जन्मदिन पर देखें उनके करियर की 5 बेस्ट फ़िल्में