Happy Birthday Katrina Kaif: बॉलीवुड की वन पीस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. कैटरीना ने इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर लिए हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. कैटरीना ने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर किया है. कैटरीना 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहा है. इस खास मौके पर हम आपको उनकी हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फिल्मों से कैटरीना ने खुद को एक बेहतरीन एक्ट्रेस साबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: साउथ सिनेमा की फिल्मों को पसंद करने के ये हैं 5 सबसे बड़े कारण, इन्हीं वजहों से होती है ताबड़तोड़ कमाई

Katrina Kaif Top 5 Movies (Happy Birthday Katrina Kaif)

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

कैटरीना की हिट फिल्मों की लिस्ट में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का नाम सबसे पहले आता है. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अक्षय देओल, कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है.

सरकार

सरकार फिल्म साल 2005 में आई थी. यह फिल्म एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे. IMDb पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है.

राजनीति

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म राजनीति को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. इस फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे. फिल्म को IMDb पर 7.1 की रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Net Worth: एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेती हैं कैटरीना कैफ? पति से दोगुनी है संपत्ति

नमस्ते लंदन

नमस्ते लंदन भी कैटरीना की हिट फिल्मों में से है. यह फिल्म साल 2007 में आई थी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. नमस्ते लंदन कैटरीना के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. IMDb पर इसे 7.1 की रेटिंग मिली है. फिल्म को आप यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है.

वेलकम

वेलकम एक कमाल की फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. साल 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी उतनी ही पसंद की जाती है, जितनी रिलीज के वक्त पसंद की गई थी. इसका निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था. फिल्म को IMDb पर 7.0 की रेटिंग मिली थी.