South Indian Movies: साउथ सिनेमा की फिल्मों का बोलबाला आज के समय में बहुत ज्यादा हो गया है. बॉक्स ऑफिस हो या टेलीविजन हो हर जगह फिल्में साउथ की ही नजर आती हैं. आज के दौर में बॉलीवुड फिल्में भी धराशायी होती नजर आ रही हैं. साउथ की फिल्मों को पूरे भारत में तो पसंद किया जाता ही है साथ ही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी पसंद किया जाता है. जिसका ताजा उदाहरण फिल्म आरआरआर (RRR) और फिल्म पुष्पा (Pushpa) हैं. अब सवाल ये है कि आखिर साउथ इंडियन फिल्मों को लोग इतना क्यों पसंद करते हैं तो चलिए आपको इसके 5 बड़े कारण बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Net Worth: एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेती हैं कैटरीना कैफ? पति से दोगुनी है संपत्ति

South Indian Movies को पसंद करने के 5 कारण

साउथ इंडियन फिल्मों के जलवे बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलते हैं. मगर लोग साउथ की फिल्मों को पसंद क्यों करते हैं उसके 5 कारण प्वाइंट्स में बताते हैं.

1.परंपरा और संस्कृति: साउथ की 99 फीसदी फिल्मों में परंपरा, संस्कृति की जिंदगी से जुड़ा दिखाया जाता है. उन फिल्मों में समाज को अच्छी सोच और संस्कार देने के कार्य करती है.

2.कम बजट में ज्यादा कमाई: साउथ सिनेमा की फिल्मों को कम बजट में तैयार किया जाता है. बजट कम होता है इसलिए अधिक कमाई भी हो जाती है और ये एक अलग स्तर पर तैयार किया जाता है.

3.जमीन से जुड़ी कहानी: साउथ इंडियन फिल्मों में सामाजिक परंपरा, भाषा और गांव की साधारण जिंदगी की कहानी दिखाया जाता है. इस वजह से उन फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है.

4.जीवन की सच्चाई: साउथ की फिल्मों में कहानियों और किरदारों को कुछ ऐसा दिखाया जाता है जिसमें जीवन से जुड़ी सच्चाई होती है. इस वजह से इन फिल्मों को पसंद किया जाता है.

5.पारिवारिक फिल्म: साउथ सिनेमा की फिल्मों में लव स्टोरी, फैमिली ड्रामा सबकुछ दिखाया जाता है लेकिन उन फिल्मों को आप परिवार के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ कब रिलीज होगी? ‘Hukum’ Teaser कर रहा फैंस को बेताब