Mark Antony Box Office Collection Day 11: साउथ की फिल्म मार्क एंटनी एक्शन से भरपूर है और यही वजह है कि ये फिल्म थिएटर्स में कमाई कर रही है. वैसे सिंगल भाषाओं की फिल्मों में चाहे जितने बड़े सितारे हो फिल्म की कहानी अगर दर्शकों को पसंद नहीं आई वो फ्लॉप हो जाती है. इस लिस्ट में रवि तेजा और चैतन्य की फिल्में भी शामिल हैं लेकिन फिल्म मार्क एंटनी वैसी बिल्कुल भी नहीं है. फिल्म मार्क एंटनी तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई और फिल्म ने काफी कम समय में अपनी लागत निकाल ली थी. फिल्म मार्क एंटनी ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 19: हजार करोड़ के बेहद करीब है ‘जवान’, जानें अब तक की कमाई

फिल्म मार्क एंटनी ने 11 दिनों में कितनी कमाई की? (Mark Antony Box Office Collection Day 11)

फिल्म मार्क एंटनी में तमिल एक्टर विशाल लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं उनके अलावा एस जे सूर्या, अभिनाया और रितु वर्मा भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म मार्क एंटनी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.35 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 13.02 करोड़, चौथे दिन 7.04 करोड़, पांचवे दिन 5.42 करोड़, छठवें दिन 3.75 करोड़, सातवें दिन 3.16 करोड़, आठवें दिन 2.50 करोड़, 9वें दिन करोड़, 10वें दिन 5.50 करोड़ और 11वें दिन 3 रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने 11 दिनों में 63.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का बजट 40 करोड़ के आस-पास था और अब फिल्म अपनी लागत को निकाल चुकी है. मार्क एंथनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और आगे भी करने वाली है.

यह भी पढ़ें: कब होगा परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का रिसेप्शन? जानें कौन-कौन होगा शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म मार्क एंटनी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें ज्यादातर साउथ के ही कलाकार नजर आए हैं. ये फिल्म ओरिजनल तमिल में है लेकिन इसे तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है. पहले खबर थी कि 22 सितंबर को इसका हिंदी वर्जन रिलीज होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में ही अच्छी कमाई कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मार्क एंटनी का बजट 40 करोड़ रुपये बताया गया और इस फिल्म ने पांच दिनों में 40 करोड़ कमाते हुए अपनी लागत निकाल ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मार्क एंटनी को 22 सितंबर को तेलुगू और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. फिलहाल इसे तमिनाडु और गृह राज्य में करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इतने कम स्क्रीन मिलने के बाद भी फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है तो ये प्रशंसा योग्य है.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधे, जानें क्यों रोईं दुल्हन