Jawan Box Office Collection Day 19: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान हजार करोड़ के बेहद करीब आ चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 20 दिन भी नहीं हुए हैं और दुनियाभर में फिल्म की कमाई 950 करोड़ के पार जा चुकी है. वहीं भारत में फिल्म ने 550 करोड़ की कमाई भी पार कर ली है. शाहरुख खान के करियर की ये दूसरी फिल्म है जो हजार करोड़ कमाएगी वहीं पहली ऐसी फिल्म होगी जो हजार करोड़ की कमाई बहुत कम दिनों में कर लेगी. फिल्म जवान ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधे, जानें क्यों रोईं दुल्हन
फिल्म जवान ने 19 दिनों में कितनी कमाई की? (Jawan Box Office Collection Day 19)
Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 74.05 करोड़, चौथे दिन 80.5 करोड़, पांचवे दिन 30.5 करोड़, छठवें दिन 27.50 करोड़, सातवें दिन 23.02 करोड़, आठवें दिन 19.50 करोड़, 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन 30.91 करोड़, 11वें दिन 36.52 करोड़, 12वें दिन 16.75 करोड़, 13वें दिन 14.04 करोड़, 14वें दिन 12 करोड़, 15वें दिन 8.9 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 12 करोड़, 18वें दिन 15 करोड़ और 19वें दिन 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 19 दिनों में 566.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का बजट 300 करोड़ था जो भारत में 4 से 5 दिनों में पार हो गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड दो गुना प्रॉफिट कमा लिया है और अभी भी फिल्म कमाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra Wedding Pic: वायरल हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की पहली तस्वीर, लोगों ने जमकर दी बधाई
हजार करोड़ कमाने वाली ‘जवान’ शाहरुख की है दूसरी फिल्म
25 जनवरी 2023 को फिल्म पठान रिलीज हुई थी जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए थे. फिल्म थिएटर्स में लगभग 60 दिनों तक लगी रही और इन दिनों में फिल्म ने 1052 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म जवान को रिलीज हुए 19 दिन हुए हैं और फिल्म ने 950 करोड़ के पार की कमाई कर ली है. फिल्म जवान का प्रोडक्शन शाहरुख-गौरी की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में हुआ है और फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया. फिल्म में शाहरुख, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण नजर आए.
यह भी पढ़ें: कब होगा परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का रिसेप्शन? जानें कौन-कौन होगा शामिल