Adipurush Dialogues Controversy: फिल्म आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद चल रहा है. लोगों का कहना है कि फिल्म आदिपुरुष में जो संवाद हनुमान जी, बिभीषण, मेघनाद, रावण या श्रीराम ने बोले हैं वो सब बहुत गलत तरीके से लिखे गए हैं. फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है लेकिन संवाद को लेकर लोगों की नाराजगी फिल्म के डायलॉग्स लेखक मनोज मुंतसिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) पर जताई है. इस विवाद पर मनोज मुंतसिर ने अपना बयान एक ट्वीट के जरिए दिया है.

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: थ्रिलर के साथ लगेगा रोमांस का तड़का, जानें कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज हो रहीं ओटीटी पर रिलीज

‘आदिपुरुष’ के विवाद पर मनोज मुंतसिर शुक्ला ने क्या कहा? (Adipurush Dialogues Controversy)

मनोज मुंतसिर शुक्ला ने एक ट्वीट 18 जून को किया जब सोशल मीडिया पर फिल्म के संवाद को लेकर बवाल बढ़ गया. मनोज मुंतसिर ने एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें जो मुख्य है उसमें फिल्म के संवाद को लेकर जरूरी बातें लिखी हैं.

यह भी पढ़ें: Adipurush Dialogues:’आदिपुरुष’ के इन 7 संवाद को सुन क्यों मचा बवाल? लोगों ने कहा-‘छपरी डायलॉग्स..’

इस ट्वीट में मनोज मुंतसिर ने साफतौर पर कहा है कि ये रामकथा रामायण के आधार पर लिखी गई है. 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया. अगर राम की इस कथा के संवाद से लोगों के दिलों को आघात पहुंचा है तो मैं इसे सही करूंगा. फिल्म के संवादों को संशोधित किया जाएगा और इसी हफ्ते फिल्मों में आप वो सुधार देख सकेंगे.

Adipurush Dialogues
फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने जा रही है.(फोटो साभार:Instagram)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान जैसे सितारे नजर आए. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष 500 करोड़ रुपये में बनी है. फिल्म में प्रभास ने प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया है, कृति सेनन ने माता जानकी का रोल निभाया है, सैफ अली खान ने लंकेश का रोल निभाया है और देवदत्ता नागे ने हनुमान जी का किरदार निभाया है. फिल्म ने बेशक अच्छी कमाई पहले दिन की है लेकिन फिल्म सही मायने में लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: Adipurush में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास ‘सीता’ के लिए एक ही विकल्प कृति सैनन थी, सबने ठुकराया