OTT Releases This Week: OTT Releases This Week: सिनेमाघरों के साथ-साथ अब ओटीटी पर भी फिल्में रिलीज होने लगी हैं. इसके अलावा जो थिएटर्स में लगती हैं वो हटने के बाद ओटीटी पर भी रिलीज की जाती है. वैसे ही अलग-अलग पार्ट्स में वेब सीरीज भी रिलीज की जाती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के दौर में सिनेमाघरों से ज्यादा सफल हो चुका है. घर बैठे अपने परिवार के साथ कम पैसों में किसी भी फिल्मों का आनंद अब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से उठाते हैं. ओटीटी पर हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं इसकी लिस्ट हम आपको आज यहां बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Adipurush में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास ‘सीता’ के लिए एक ही विकल्प कृति सैनन थी, सबने ठुकराया

कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होंगी ओटीटी पर रिलीज (OTT Releases This Week)

टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru)

कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अवनीत कौर मुख्य रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया और अब ये फिल्म 3 जून को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी.

किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai Kisi ka Jaan)

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब ये फिल्म 23 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी.

विचर सीजन 3 (The Witcher Season 3)

हॉलीवुड की बेमिसाल वेब सीरीज विचर सीजन 3 19 जून को Netflix पर स्ट्रीम करने लगा है. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज है.

सीक्रेट इन्वेंशन (The Secret Invention)

21 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीक्रेट इन्वेंशन स्ट्रीम होगी. ये फिल्म एक सीरीज के आधार पर दिखाई जाएगी जिसमें आपको कुछ सुपरहीरो भी दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: Box Office पर रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने कमा डाले थे 100 करोड़, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

द परफेक्ट फाइंड (The Perfect Find)

23 जून से इंग्लिश वेब सीरीज द परफेक्ट फाइंड Netflix पर स्ट्रीम होगी. ये एक लव स्टोरी है जिसे आप जरूर पसंद करेंगे.

सी यू इन माई 19th सीजन

19 जून से कोरियन लव स्टोरी सी यू इन माई 19th सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें आपको कोरियन और इंग्लिश भाषा देखने को मिलेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये सभी रिलीज 19 से 23 जून के बीच में होंगी. इसमें कुछ बॉलीवुड, कुछ हॉलीवुड और एक कोरियन फिल्मों पर आधारित सीरीज हैं जो रिलीज होंगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5, डिज्नी प्लस हॉट स्टार, वूट, सोनी लिव और जियो सिनेमा मुख्य हैं, इनके अलावा भी कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं लेकिन सबसे ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज इन्हीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है.

यह भी पढ़ेंः Adipurush का एक और रिकॉर्ड पर कब्जा, तीन दिन में ध्वस्त कर दिया शाहरुख का रिकॉर्ड