Adipurush: आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर रोजाना धमाल मचा रही है साथ ही एक के बाद एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. Adipurush ओपनिंग डे से तीसरे दिन तक लगातार बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है. तीन दिनों में इतनी कमाई करने वाला अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. हालांकि, फिल्म के डायलॉग से लेकर फिल्म के डायरेक्टर की खूब आलोचना हो रही है. फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने ऐसे लिखें है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि, इसने रामायण की सारी मर्यादा भंग कर दी. लेकिन इस फिल्म में एक चीज की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है. वह है सीता का किरदार और इसे प्ले करने वाले एक्ट्रेस कृति सैनन की. कृति वैसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की पहली पसंद नहीं थी. लेकिन अब कृति ही फिल्म की लाज बचा रही हैं.
दर्शकों का कहना है कि, पूरी फिल्म में कृति ने ही आदिपुरुष में अपने किरदार के साथ न्याय किया है. लेकिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने कृति को सबसे पहले अप्रोच नहीं किया था. उन्होंने कई साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस को अप्रोच किया. जब सभी ने इस किरदार को ठुकरा दिया तो आखिर में कृति सैनन ही उनके पास विकल्प के तौर पर बची.
वहीं, कृति सैनन ने अपने जानकी वाले किरदार के साथ पूरा न्याय किया और उनकी एक्टिंग को सराहा जा रहा है. कृति ने अपने रोल को दमदार तरीके से निभाया है.
यह भी पढ़ेंः Adipurush का एक और रिकॉर्ड पर कब्जा, तीन दिन में ध्वस्त कर दिया शाहरुख का रिकॉर्ड
Adipurush के लिए कृति से पहले किसे किया गया अप्रोच
अनुष्का शेट्टी- आदिपुरुष में प्रभास मुख्य किरदार है तो एक बार फिर प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को बनाने की कोशिश की गई थी. क्योंकि, बाहुबली 2 में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन वह किसी और प्रोजेक्ट में व्यस्त थी तो वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई.
कृति सुरेश- साउथ और हिंदी क्षेत्र में कीर्ति सुरेश को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में उन्हें आदिपुरुष के लिए अप्रोच किया गया. वह इसके लिए तैयार भी हुई. लेकिन आखिरी वक्त पर उन्हें रजनीकांत के साथ काम करने का ऑफर आया तो वह उन्होंने आदिपुरुष को मना कर दिया.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर आमिर खान ने 22 साल पहले खेला था 25 करोड़ का रिस्क! मचा दिया था तहलका
अनुष्का शर्मा- बताया जाता है कि, इन दोनों के बाद अनुष्का शर्मा को भी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया . लेकिन वह अपने बेटी को वामिका को समय देना चाहती थी और उनके पास चकदा एक्सप्रेस फिल्म भी थी तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.
कियारा आडवाणी- कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कियारा आडवाणी को जानकी के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने भी शायद इस फिल्म को मना कर दिया. वहीं उनके पास अभी भी कई प्रोजेक्ट्स हैं.