भारत के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके (Singer KK) का 31 मई की रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर आते ही बॉलीवुड सहित गायकी की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की पुष्टि करीबी के जरिए हुई है. सिंगर केके 90 के दशक से अपनी आवाज का जादू हर किसी पर बिखेरते जा रहे थे और आज भी वे फिल्मों में गाते थे. केके ने दोस्ती और प्यार या हर मौसम पर गाने गाए हैं जो आज भी लोगों को पसंद आते हैं. इन्हीं गानों में से एक है केके का क्या मुझे प्यार है. इस जाने को लगभग 11 साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन यह आज भी उतना ही मशहूर है.

यह भी पढ़ें: बचपन की दोस्त से की थी शादी, जानें सिंगर केके की लव स्टोरी

क्यूँ आजकल नींद कम ख़्वाब ज़्यादा है

लगता खुदा का कोई नेक इरादा है

कल था फकीर आज दिल शहज़ादा है

लगता खुदा का कोई नेक इरादा है

क्या मुझे प्यार है

कैसा खुमार है..

पत्थर के इन रस्तों पे

फूलों की इक चादर है

जबसे मिले हो हमको

बदला हर इक मंज़र है

देखो जहां में नीले-नीले आसमां तले

रंग नये-नये हैं जैसे घुलते हुए

सोए से ख्वाब मेरे जागे तेरे वास्ते

तेरे ख़यालों से हैं भीगे मेरे रास्ते

क्या मुझे प्यार है…

कैसा खुमार हैं…

तुम क्यों चले आते हो

हर रोज इन ख्वाबों में

चुपके से आ भी जाओ

इक दिन मेरी बाहों में

तेरे ही सपने अंधेरों में, उजालों में

कोई नशा है तेरी आँखों के प्यालों में

तू मेरे ख्वाबों में, जवाबों में, सवालों में

हर दिन चुरा तुम्हें मैं लाता हूँ ख़यालों में

क्या मुझे प्यार है…

कैसा खुमार हैं…

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘हम रहें या न रहें कल’, सिंगर केके का आखिरी परफॉरमेंस आपको रुला देगा

यह भी पढ़ें: KK Songs: ‘यारों’, ‘प्यार के पल’, सिंगर केके न होते तो हमारे फेयरवेल यादगार न होते