बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) का 31 मई को कोलकाता में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के कुछ घंटे बाद निधन हो गया. 53 वर्षीय सिंगर कोलकाता के नजरूल मंच ऑडिटोरियम में म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद जिस होटल में ठहरे थे. वहीं, उनकी तबियत बिगड़ी और वह कोलैप्स कर गए. सीएमआरआई अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि वह मृत अवस्था में वहां लाए गए थे.

यह भी पढ़ें: जब Singer KK को करनी पड़ी थी सेल्समैन की नौकरी, जानें कैसे हुए मशहूर?

केके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. उन्होंने अपने आखिरी परफॉरमेंस की जानकारी भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आखिरी बार उन्होंने कोलकाता में विवेकानंद कॉलेज के नजरूल मंच में एक कॉन्सर्ट किया था. इसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी और वह हम सभी को छोड़ कर चले गए.

यह भी पढ़ें: Singer KK के ये हैं 5 सदाबहार सुपरहिट गाने, जिन्हें कभी कोई ना भूल पाएगा

Viral Bhayani ने सिंगर केके के लास्ट परफॉरमेंस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी पहली एल्बम ‘पल’ का लोकप्रिय गाना ‘प्यार के पल’ गाना गए रहे हैं. इस गाने की एक लाइन ‘हम रहें या न रहें कल’ उनके फैंस को ग़मगीन करने के लिए काफी है. 

यह भी पढ़ें: KK song Pyaar ke pal lyrics: ‘प्यार के पल’ गाने का लिरिक्स हिंदी में

केके ने अपने इंस्टाग्राम पर जो आखिरी वीडियो पोस्ट किया था. वह इसी कॉन्सर्ट को लेकर था. जिसमें वह अपने फैंस को इसके बारे में पूरी जानकारी देते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह 31 मई को कोलकाता आ रहे हैं. वह बता रहे हैं कि विवेकानंद कॉलेज में परफॉर्मेंश करने वाले हैं.

इसके बाद वह जब कोलकाता आए तो उन्होंने इसके बारे में भी जानकारी दी. उन्होंन कोलकात पहुंचने पर अपनी फोटो पोस्ट की. इसके बाद जब वह अपनी कॉन्सर्ट श्री गुरुदास महाविद्यालय, कोलकाता में किया तो उस परफॉमेंश की तस्वीर भी पोस्ट की. लेकिन ये तस्वीर उनकी इंस्टा पर पोस्ट की गई आखिरी तस्वीर होगी ये कोई नहीं जानता था.  

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबकि, वह कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में आए थे. लेकिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई उन्हें अस्पाताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Singer KK Family: जानें उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा और उनके बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा के बारे में

‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प-तड़प के इस दिले से’ उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. वैसे वह इससे पहले ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने में अभी अपनी आवाज दे चुके थे. उनका एल्बम ‘पल’ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इसके दो गाने ‘प्यार के पल’ और ‘यारों’ आज भी युवाओं के बीच काफी चलन में हैं. उनका ‘वो लम्हे’ मूवी का ‘क्यों आज कल’ गाना काफी हिट हुआ था. 

यह भी पढ़ेंः Singer KK का आखिरी वीडियो और फोटो जो उन्होंने इंस्टा पर किया था पोस्ट