भारत के लिए 26 जुलाई का दिन हमेशा याद किया जाने वाला दिन है क्योंकि इसी दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी आर्मी को हराया था. ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को देश याद रखे इसलिए कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया गया था. 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर फतेह हासिल की थी और इस साल देश 23वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड में बनी ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Kargil Diwas: क्या है कारगिल दिवस?

कारगिल युद्ध पर बनी ये 5 बेहतरीन फिल्में

1. LOC कारगिल

साल 2003 में आई जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी कारगिल में इसी घटना के बारे में बताया गया है. इसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया था. फिल्म 4 घंटे 15 मिनट की होने के कारण लोगों को खास पसंद नहीं आई लेकिन यह दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म बनी.

यह भी पढ़ें: कौन है मनविंदर सिंह? जिसने दी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मारने की धमकी!

2. लक्ष्य

साल 2004 में आई फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य में ऋतिर रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य किरदार में थे. ये फिल्म एक लापरवाह लड़के की कहानी है जो आर्मी ज्वाइन करने के बाद पूरी तरह से बदल जाता है. जब उसे कारगिल युद्ध के बारे में पता चलता है तो उसका जज्बा देशभक्ति के प्रति बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: KBC 14 Date and Timing: कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन 7 अगस्त से शुरू

3. टैंगो चार्ली

साल 2005 में आई फिल्म टैंगो चार्ली में बॉबी देओल, अजय देवगन जैसे किरदार थे. मणिशंकर की इस फिल्म में कुछ अलग-अलग युद्ध दिखाए गए थे जिसमें कारगिल युद्ध का भी जिक्र है.

4. धूप

साल 2003 में आई अनुज अय्यर की फिल्म धूप में दिवंगत एक्टर ओम पुरी मुख्य किरदार में थे. इसमें उनके बेटे की शहादत कारगिल युद्ध के दौरान हो जाती है. बाद में उन्हें जो मुआवजा मिलना होता है वो नहीं मिल पाता और उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस क्यों मनाया जाता है?

5. मौसम

साल 2011 में आई पंकज कपूर की फिल्म मौसम एक लव स्टोरी थी. मगर जब एक सैनिक की सगाई उसकी मनपसंद लड़की से होने वाली होती है कि तभी कारगिल युद्ध छिड़ जाता है और उसे बॉर्डर पर बुला लिया जाता है. फिल्म रोमांटिक है लेकिन देश के प्रति उस आशिक का फर्ज इतने अच्छे से दिखाया गया है कि आपके दिल को यह छू जाएगी.