भारत के लिए 26 जुलाई का दिन हमेशा याद किया जाने वाला दिन है क्योंकि इसी दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी आर्मी को हराया था. ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को देश याद रखे इसलिए कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया गया था. 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर फतेह हासिल की थी और इस साल देश 23वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. इस दिन से जुड़ी सभी जानकारियां आपको जाननी चाहिए.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले Lovlina Borgohain का प्रबंधन पर गंभीर आरोप

कारगिल विजय दिवस क्यों मनाया जाता है?

8 मई 1999 को कारगिल मिशन शुरू हुआ था जब पाकिस्तानी सेना और कश्मीरी आतंकवादियों को कारगिल की चोटी पर पाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान 1998 की सर्दी के मौसम से ही ऑपरेशन की योजना बा रहा था लेकिन फिर भारत को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय की शुरुआत की और धीरे-धीरे इस स्थिति ने युद्ध का रूप ले लिया था. पाकिस्तानी सैनिक और आतंकवादियों ने कारगिल के ऊंचे पहाड़ों पर घुसपैठ किया और इसका खूब फायदा भी उठाया.

यह भी पढ़ें: यूपी लेखपाल मेन्स परीक्षा का एडमिड कार्ड जारी, इस तरह करें डायरेक्ट डाउनलोड

यहां से उन्होंने भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था. इस युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को गिरा दिया था. बाद में पाकिस्तान खुद फंसता गया और डरकर पाकिस्तान ने अमेरिका से बीच में पड़ने को कहा लेकिन अमेरिका ने साफ मना कर दिया. भारतीय सैनिकों ने बाकी चौकियों पर हमला कर दिया और पाकिस्तानी सेना सहित कुछ आतंकियों को मार गिराया. साथ ही 26 जुलाई, 1999 को कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहरा दिया. 

य़ह भी पढ़ेंः कौन हैं बॉक्सर Lovlina Borgohain?

कारगिल पर भारतीय सैनिकों की शानदार जीत के उपलक्ष्य पर कारगिल विजय दिवस हर साल मनाया जाता है. हालांकि इस जीत के पीछे कई सैनिकों की शहादत भी है और देश उन शहीदों को आज भी नमन करता है.