भारत के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके का 31 मई की रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर आते ही बॉलीवुड सहित गायकी की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की पुष्टि करीबी के जरिए हुई है. वो कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. चलिए जानते हैं डॉक्टर ने इस बारे में क्या कहा है.

असामान्य मौत का केस दर्ज

डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं. होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी.

यह भी पढ़ें: KK song Kya Mujhe Pyar Hai Lyrics In Hindi: ‘क्या मुझे प्यार है’ गाने के पूरे लिरिक्स

कोलकाता पहुंचा केके का परिवार

सिंगर केके की फैमिली कोलकाता पहुंच चुकी है. केके का शव अभी भी CMRI हॉस्पिटल में मौजूद है, जहां से सिंगर की डेड बॉडी को SSKM हॉस्पिटल ले जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: KK Songs List: ‘यारों दोस्ती’ से लेकर ‘क्यों आज कल’ तक, केके के 30 बेस्ट गाने

केके की मौत का जिम्मेदार कौन?

सिंगर केके के निधन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कोलकाता के मशहूर विवेकानंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में सिंगर का कॉन्सर्ट 31 मई को हुआ था. कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया जिसमें केके काफी परेशान और असहज नजर आए, वे पसीना पोछ रहे थे, उन्हें गर्मी लग रही थी. कॉन्सर्ट की फुटेज में अव्यवस्था और खराब मैनेजमेंट साफ नजर आता है. आरोप है कि इस अव्यवस्था की वजह से भीड़ पर fire extinguisher स्प्रे किया गया था. केके की तबीयत खराब होने में इसे भी अहम वजह माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बचपन की दोस्त से की थी शादी, जानें सिंगर केके की लव स्टोरी