साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. इस साल कई ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए जमकर कमाई (Highest Gross Collection Films) की. कुछ फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तक टूट गए और नए रिकॉर्ड बना डाले. आपको बता दें कि साल की शुरुआत शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ हुई. उसके बाद तो कई फिल्मों ने खूब धमाल (Highest Gross Collection Films) मचाया है. तो चलिए जान लेते हैं कि साल 2023 में कौ कौन सी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ेंः Ganapath Box Office Collection Day 12: साल के सबसे बड़े फ्लॉप में हो सकती है फिल्म गणपत की गिनती

1- पठान

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज होते ही शानदार प्रदर्शन करना शुरु कर दिया था. इस फिल्म को इसलिए भी बड़ा फायदा हुआ था, क्योंकि शाहरुख खान 4 साल बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे थे. इसके साथ ही इस फिल्म ने दर्शकों का दिल भी जीत लिया. ऐसे में कमाई के साथ साथ रिकॉर्ड बनने तो लाजमी थे. बता दें कि इस फिल्म का बजट 225 करोड़ था और कुल कमाई करीबन 1,050.30 करोड़ हुई.

2- गदर 2

फिल्म ‘गदर 2’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का इतना शानदार प्रदर्शन होगा, यह बात तो मेकर्स ने भी नहीं सोची थी. लेकिन फिल्म आने से पहले ही काफी बज बन चुका था और सबसे बड़ी बात है कि फिल्म सही समय पर रिलीज भी की गई थी. जिसका फिल्म गदर 2 को पूरा फायादा मिला. इस फिल्म का बजट करीबन 60 करोड़ था. इसका टोटल कलेक्शन 691.08 करोड़ रहा.

यह भी पढ़ेंः LEO Box Office Collection Day 14: थलपति विजय की फिल्म लियो दो हफ्तें बाद भी नहीं बनी है ब्लॉकबस्टर

3- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

2023 में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी दर्शकों का अच्छा खासा प्यार मिला. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म का बजट 160 करोड़ था, जबकि कलेक्शन करीबन 355.61 करोड़ है.

4- आदिपुरुष

फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था. यह फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ के आसपास है, जबकि कलेक्शन 353 से 450 करोड़ के आसपास है.

5- जवान

साल 2023 में शानदार फिल्म पठान देने के बाद शाहरुख खान एक और फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरे. पठान की तरह ही इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार कमाई कर डाली. फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ और कलेक्शन करीबन 1146.78 करोड़ रहा है.