LEO Box Office Collection: थलपति विजय स्टारर फिल्म लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये दो हफ्तों से सिनेमाघरों में चल रही है. लियो एक्शन थ्रिलर से भरपूर है और फैन्स को काफी पसंद भी आया है. बाक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई शुरुआत में काफी जबरदस्त हुई. हालांकि, इसकी कमाई धीरे-धीरे नीचे आ गई है. वहीं, पहले दिन 64 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म दो हफ्ते में ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है. LEO Box Office Collection ने अपने बजट की कमाई कर ली है.

लियो की कमाई वीकेंड पर अच्छी हुई है. वहीं, पिछले वीकेंड यानी 11वें दिन लियो ने अपनी बजट की कमाई पूरी की है. हालांकि, इसके बाद ही फिल्म की कमाई और नीचे आई हैं. वर्ल्डवाइड की बात करें तो लियो यहां भी पिछड़ी है. लियो ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन इसके बाद कमाई की रफ्तार काफी धीमी हो गई. फिल्म ने 12 दिन में 540 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ेंः Tejas Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो सकती है ‘तेजस’, नहीं रंग लाई कंगना रनौत की अपील

LEO Box Office Collection

मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो लियो का बजट 300 करोड़ का है. वहीं, 14 दिन में लियो की कमाई बजट से तोड़ी ऊपर आई है. अब ये अगर अच्छी कमाई कर पाती है तो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 264.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब दूसरे हफ्ते में महज 50 करोड़ से कुछ ज्यादा की कमाई हुई है. दूसरे हफ्ते में लियो की कमाई काफी नीचे दिख रही है.पिछले वीकेंड पर 11 वें दिन फिल्म ने 16.55 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, 12वें दिन 4.45 करोड़, 13वें दिन 3.5 करोड़ की कमाई हुई. अब 14वें दिन करीब 3 करोड़ की कमाई कर रही है. 14 दिन में फिल्म फिल्म की कमाई 314.40 करोड़ तक पहुंची है.

यह भी पढ़ेंः November 2023 Upcoming Movies: नवंबर माह में आ रही है 6 फिल्मों की Entertainment Express! होगा भरपूर मनोरंजन

आपको बता दें, लियो के लिए आगे का सफर भी आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि 12 नवंबर को सलमान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म के सामने टाइगर की चुनौती होगी. हालांकि, दिवाली के अवसर पर लियो की कमाई भी हो सकती है.