Dunki Cast Fees: फिल्म डंकी वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है और इसे अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं. राजकुमार हिरानी ने अपने करियर की छठवीं फिल्म शाहरुख खान के साथ बनाई. फिल्म डंकी में कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा, रोमांस और एक सोशल मैसेज है जिसके लिए हर किसी को इस फिल्म को एक बार जरूर देखनी चाहिए. फिल्म डंकी का बजट 100 करोड़ के आस-पास है तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म इतना तो कमा ही लेगी और इसके साथ ये फिल्म सुपरहिट हो जाएगी. फिल्म की स्टारकास्ट ने बेहतरीन काम किया है जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें उस हिसाब से फीस दी है. वहीं विक्की कौशल का फिल्म में कैमियो है.

यह भी पढ़ें: Dunki IMDb Rating: कैसी है शाहरुख खान की फिल्म डंकी? जाने इसे कितनी रेटिंग मिली

फिल्म डंकी की कास्ट को कितनी फीस मिली? (Dunki Cast Fees)

साल 2023 बॉलीवुड के किंग खान के लिए बहुत अच्छा रहा है 21 दिसंबर को शाहरुख की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन जाने माने डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है वहीं इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी वो ही हैं. वहीं शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म का निर्माण किया है जिसका संचालन गौरी खान करती हैं. इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को काफी समय से था. शाहरुख खान की इस फिल्म की कास्ट ने अच्छी फीस चार्ज की है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

फिल्म डंकी में शाहरुख खान ने हार्डी यानी हरदयाल सिंह ढिल्लन का रोल प्ले किया है. इसमें शाहरुख फौजी होते हैं जो एक जंग में घायल होने के बाद रिटायर होते हैं. हार्डी ही डंकी के रास्ते बाकियों को लंदन पहुंचाते हैं. इस किरदार को निभाने के लिए शाहरुख ने 25 करोड़ रुपये फीस ली है.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

फिल्म डंकी में तापसी पन्नू ने मनु बसंत रंधावा का लीड रोल किया है. वो अपने पिता के घर को जमींदारों से छुड़ाने के लिए लंदन जाती है जिसमें उसकी मदद हार्डी करता है. इसमें शाहरुख-तापसी की क्यूट लव स्टोरी भी दिखाई है. इस किरदार के लिए तापसी ने 12 करोड़ रुपये फीस ली है.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

फिल्म डंकी में विक्की कौशल ने ‘सुखी’ का कैमियो दिखाया गया है लेकिन ये रोल काफी दमदार रहा है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में उनका ऐसा रोल था जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएं और दर्शक बिना रोए रह नहीं पाए. इस किरदार को निभाने के लिए विक्की ने 10 करोड़ फीस ली है.

बोमन इरानी (Boman Irani)

फिल्म डंकी में बोमन इरानी ने इंग्लिश टीचर का बेहतरीन रोल प्ले किया है. उनका रोल राजकुमार हिरानी की फिल्मों में हमेशा रहता है. फिल्म डंकी के किरदार के लिए बोमन ने 15 करोड़ रुपये फीस ली है.

यह भी पढ़ें: इन 7 देशों में जाने के लिए नहीं लगता VISA, बजट में घूमने का बना सकते हैं प्लान