Dunki IMDb Rating: 21 दिसंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी रिलीज हो चुकी है. साल 2023 में शाहरुख की तीन फिल्में आनी थीं जिसमें ‘डंकी’ आखिरी फिल्म है. जनवरी में ‘पठान’ और सितंबर में ‘जवान’ और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. अब फिल्म डंकी की बारी है और इस फिल्म के भी सुपरहिट होने के पूरे आसार हैं. फिल्म की कहानी दिल को छू जाने वाली है और अगर आपका कोई अपना कमाने के लिए घर से दूर है तो ये फिल्म आपके लिए ही है. इस फिल्म की कहानी को सच्ची घटना पर आधारित बनाया गया है जिसे राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने लिखा और बनाया है.

यह भी पढ़ें: इन 7 देशों में जाने के लिए नहीं लगता VISA, बजट में घूमने का बना सकते हैं प्लान

फिल्म डंकी को कितनी रेटिंग मिली? (Dunki IMDb Rating)

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी छठवीं फिल्म डंकी अब रिलीज हो चुकी है. फिल्म का इंतजार काफी समय से शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के फैंस को है. इस फिल्म की कहानी उन लोगों पर आधारित है जो गैर-कानूनी तरीके से दूसरे देश में अपना भविष्य बनाने जाते हैं लेकिन गलत तरीके को अपनाने के कारण उनका हाल देश के दुश्मनों जैसा हो जाता है. फिल्म डंकी को 10 में से 8 आईएमडीबी रेटिंग मिले हैं और ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी दे रहे हैं. फिल्म आगे क्या कमाई करती है ये समय बताएगा लेकिन अभी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.

क्या है फिल्म डंकी की कहानी? (Dunki Story in Hindi)

डंकी का मतलब होता है गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में प्रवेश करना. लेकिन फिल्म में इसका मतलब अपनों के लिए अपनों से दूर होना बताया गया है. इसमें तापसी पन्नू, विक्रम कोच्चर, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल की कहानी को दिखाया गया है जिन्हें लंदन जाने के लिए VISA नहीं मिलता है. वो सारे कानूनी तरीके अपनाते हैं लेकिन वीजा मिलना मुश्किल हो जाता है तभी वो लोग डंकी करके लंदन पहुंचते हैं. इन सबमें उनकी मदद हार्डी यानी शाहरुख खान करते हैं. फिल्म में विक्की कौशल का कैमियो क्योंकि उनकी डेथ हो जाती है. फिल्म में कॉमेडी है, रोमांस है, इमोशन है और ढेर सारा ड्रामा है. इस फिल्म को आप परिवार के साथ देख सकते हैं और इसकी कहानी आपके दिल को छू जाती है.

यह भी पढ़ें: 2023 में इन एक्ट्रेसेस ने किया बॉलीवुड डेब्यू, किसी को मिली तारीफ तो किसी को फैंस ने नकारा