मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को 2003 के मानव तस्करी मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रोबेशन पर रिहाई के उनके आवेदन को भी पटियाला कोर्ट ने खारिज कर दिया. दलेर मेहंदी पर गैर कानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजने का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ेंः Daler Mehndi का परिवार, पत्नी, बच्चे और उनके करियर के बारे में जानें सबकुछ

यह 2003 का मानव तस्करी का मामला है. इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज हुए थे. पटियाला कोर्ट का फैसला आते ही दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया.

19 साल पहले की प्राथमिकी में दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के लिए पैसे लिए थे. उन पर भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के अलावा मानव तस्करी और साजिश के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. दोनों को 2018 में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से दो साल की जेल की सजा मिली थी, लेकिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दलेर मेहंदी?

दलेर मेहंदी ने इस फैसले को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी थी. साल 2003 में एक शख्स ने दलेर मेहंदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि दलेर और उनके भाई शमशेर सिंह लोगों को पैसों के एवज में अवैध रूप से विदेश ले जाते थे. दलेर पर साल 1998 और 1999 में करीब 10 लोगों को अवैध रूप से अमरीका पहुंचाने का आरोप लगा था.

पटियाला सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मेहंदी बंधुओं ने 1998 और 1999 में दो बार कुछ लोगों के ग्रुप को अमेरिका ले गए थे. इस दौरान 10 लोगों को अपने समूह का सदस्य बताते हुए उन्हें अमेरिका ले गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बख्शीश सिंह नाम के शख्स की इस एफआईआर के बाद भाइयों के खिलाफ 35 और शिकायतें आईं. 

यह भी पढ़ें: दलेर मेहंदी के टॉप 5 गाने, जो आज भी लोगों को थिरकने पर कर देते हैं मजबूर

तीन साल बाद स्थानीय पुलिस ने दलेर मेहंदी को निर्दोष बताते हुए स्थानीय अदालत में आरोपमुक्त करने की याचिका दायर की. लेकिन अदालत ने उसे आरोपमुक्त करने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि आगे की जांच के लिए “पर्याप्त सबूत” हैं. सजा देने में 12 साल और लगे. अब अपील पर निर्णय के लिए चार और साल लग गए.

यह भी पढ़ेंः Na Na Na Na Na Re Lyrics in Hindi: दलेर मेहंदी के ‘ना ना ना ना ना रे ना’ गाने के हिन्दी लिरिक्स

दलेर मेहंदी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने आर्किटेक्ट और गायिका तरनप्रीत से शादी की हैं. तरनप्रीत को निक्की मेहंदी के नाम से जाना जाता हैं. वहीं, दलेर के 4 बच्चे हैं. उनके बच्चों के नाम गुरदीप, अजीत, प्रभजोत और रबाब हैं. इनके अलावा प्रसिद्ध सिंगर मीका सिंह उनके भाई हैं.