Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 अंतिम पड़ाव पर है. शो में 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और उनमें टॉप-5 में जाने की रेस अब शुरू हो चुकी है. बिग बॉस विनर बनने की कुछ क्वालिटीज होती हैं और जो इससे पहले जीते हैं उनमें ये गुण मौजूद थे. बिग बॉस 16 में भी बचे हुए जिस कंटेस्टेंट में ये 5 खासियत होगी वो विनर बन जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner के लिए सलमान खान ने दिया है कंटेस्टेंट्स को जीत का मंत्र

बिग बॉस विनर बनने की 5 खासियत

1. धैर्य होना चाहिए: जिस कंटेस्टेंट में 4 महीनों तक धैर्य होता है वो विनर बन जाता है. बिग बॉस के घर में आने के बाद कंटेस्टेंट को दुनिया से कटना होता है. सोशल मीडिया, परिवार या किसी भी तरह की खबर उन्हें नहीं मिलती है. घर में बने रहने का धैर्य रखने वाला ही विनर बनता है.

2. समझदारी होनी चाहिए: जिस कंटेस्टेंट में घर में दूसरे लोगों के साथ रहने की समझदारी होती है वो विनर बनता है. सभी टास्कों को ईमानदारी और सच्चाई से करने वाला विनर की लिस्ट में आ जाता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner 2023: गूगल ने बताया कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर, नाम है चौंकाने वाला

3. सच्चाई होनी चाहिए: जो कंटेस्टेंट फेक इमेज के साथ नहीं बल्कि अकेले दम पर सच्चाई के साथ खेलता है वो विनर बन जाता है. अगर शो में आप जरा भी फेकनेस दिखाते हैं तो दर्शक भी आपको नापसंद करने लगते हैं.

4. ईमानदारी होनी चाहिए: घर में आने वाला कंटेस्टेंट जीतना ही चाहता है लेकिन विनर सिर्फ एक बनता है. अगर आप आखिरी तक अपनी ईमानदारी के साथ खेलते हैं तो वो कंटेस्टेंट जीत का हकदार हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Top 5 Contestants: कौन-कौन हैं बिग बॉस फिनाले में जाने के दावेदार? जानें उनके नाम

5. सही मुद्दे उठाना: बिग बॉस के घर में लगभग 200 कैमरे लगे हुए हैं. बाथरूम को छोड़कर हर जगह कैमरा है लेकिन कंटेस्टेंट को नहीं पता होता है कि उनकी कौन सी दर्शकों को दिखाई जाएगी क्योंकि 24 घंटों का सार दर्शकों को डेढ़ घंटे में दिखाया जाता है.

ऐसे में अगर आप अपने मुद्दों में सही नहीं होते हैं और अपनी हरकतों में सही नहीं होते हैं तो आप जीत की दावेदारी खो देते हैं. इसलिए अकेले खेलें और सही मुद्दों को उठाएं तो विनर बना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: कौन बनेगा बिग बॉस 16 का विनर, यहां जानें सटीक भविष्यवाणी