Box Office: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Rohan) ने अपने डेब्यू फिल्म के साथ ही छा गए थे. उनकी एक फिल्म ने तो Box Office पर ही केवल धमान नहीं मचाया बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. ऋतिक की एक फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के वो स्टार है जो एक नहीं बल्कि कई बार मोस्ट हैंडसम मैन ऑफ द वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर ऋतिक की 35 करोड़ बजट की फिल्म ने पीट दिये 200 करोड़, दो महीने में बनी थी फिल्म

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी डेब्यू फिल्म से 1-2 नहीं पूरे 92 अवार्ड जीते थे. ये एक रिकॉर्ड बन गया. हम बात कर रहे हैं ऋतिक की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ कि, जिसमें वह अमीषा पटेल के साथ काम किया था. ये फिल्म दोनों स्टार की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म के रिलीज होते ही दोनों स्टार बन गए थे. यही नहीं इस फिल्म को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने ने भी इस फिल्म के लिए अपनी पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीती था.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर एक हफ्ते में सबसे तेज 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट, हैरान कर देगी

Box Office पर धमाल मचाने के साथ ही बनाया रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फिल्म कहो न प्यार है ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जितने का रिकॉर्ड बना कर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ (Guinness World Records) के 2002 एडिशन में शामिल किया गया था. फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ ने कुल 92 पुरस्कार जीते थे. सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिलने की वजह से, इस फिल्म को ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ (2003) में भी शामिल किया गया था. इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर भारत में 45 करोड़ और दुनियाभर में 80 करोड़ की कमाई की थी. जबकि ये फिल्म महज 10 करोड़ में बनाई गई थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1981 में बनी Blockbuster फिल्म के लिए एक्टर-निर्देशक ने बेच दी संपत्ती, कमाए करोड़ों!

ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म को 23 साल हो गए और इस फिल्म के रिकॉर्ड को अबतक किसी फिल्म ने अबतक तोड़ नहीं पाया है.