Box Office: बॉलीवुड में कुछ ऐसी सदाबहार फिल्म बनी है. जिसे देखने के लिए आज भी लोगों में क्रेज अब भी बरकरार है. 80 के दशक में बनी एक फिल्म के लिए फिल्मकार ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया. हालांकि, दांव लगाने के बाद इसका फायदा मिला और फिल्म Box Office पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार थे. जो उस समय के सुपरस्टार थे. उन्होंने फिल्म के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया.

चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं. इस फिल्म का नाम है क्रांति जो 1981 में बनी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर कमाई के बड़े रिकॉर्ड बना दिये थे. फिल्म क्रांति में मनोज कुमार ने एक्टिंग के साथ इस फिल्म का निर्देशन भी किया था. लेकिन इस फिल्म को बनाने के लिए मनोज कुमार को अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर ऋतिक की 35 करोड़ बजट की फिल्म ने पीट दिये 200 करोड़, दो महीने में बनी थी फिल्म

Box Office पर क्रांति को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए लगा दिया दांव

रिपोर्ट के मुताबिक, अभीनेता मनोज कुमार को फिल्म क्रांति को बनाने में पैसे कम पर गए थे. ऐसे में उन्होंने अपना बंगला बेच दिया. यही नहीं उन्होंने जुहू में अपनी जमीन भी बेच दी थी. मनोज कुमार ने उस जमीन पर थियेटर बनाने का सपना देखा था. लेकिन फिल्म क्रांति को बनाने के लिए अपने सपने को भी बेच दिया. संपत्ति बेचने के बाद जो पैसे मिले उससे 180 दिनो तक फिल्म बनाई थी. जब फिल्म बनी तो ये यादगार बन गई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला.

यह भी पढ़ेंः Box Office के इन 6 भारतीय Actor ने हासिल किया है ये मुकाम, 200 और 500 नहीं 1000 करोड़ का क्लब

आपको बता दें, क्रांति फिल्म में मनोज कुमार के अलावा दिलीप कुमार, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी, निरूपा रॉय और सारिका जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे. इतने दिग्गज कलाकारों के होने से फिल्म महंगी हो गई थी. बताया जाता है कि, फिल्म का बजट 2 करोड़ पहुंच गया था और फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है.