. New Delhi, Delhi, India
अजय-काजोल के बेटी Nyasa Devgn की बोल्ड तस्वीरें वायरल, देखें उनकी 5 बेस्ट फोटोज
कनिका कपूर की रिसेप्शन में पहुंची न्यासा देवगन. (फोटो साभार: Instagram/@orry1)
कनिका कपूर की शादी के रिसेप्शन में कई स्टार्स शामिल हुए. यह एक ग्रैंड पार्टी थी और सेलेब्स को एंजॉए करते हुए स्पॉट किया गया. इस पार्टी में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी अपने दोस्तों वेदांत महाजन और ओरहान के साथ शामिल हुईं. न्यासा देवगन की फोटोज देख फैंस दीवाने हो रहे हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूज़ियम में आयोजित इस पार्टी में न्यासा ने एक परफेक्ट बॉडी हगिंग पिंक ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने हॉट पिंक ब्लॉक हील्स के साथ पेयर किया था. न्यासा देवगन इस पिंक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनके ग्लैमरस स्टाइल ने फैंस का खूब दिल जीता और सोशल मीडिया पर न्यासा की फोटोज वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय TV पर लौट रहा है पाकिस्तानी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है', यहां दिखेगा
एक तस्वीर में ओरहान और गुरु रंधावा हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में न्यासा, वेदांत और कनिका हैं. ओरहान ने तस्वीरों को कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "मैं आपके साथ अपना समय बर्बाद करने के लिए एक या दो बार घूमूंगा." जैसे ही उन्होंने तस्वीरें डालीं, उनके दोस्तों ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के प्रधान और मंजू देवी की 40 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल, देखें
न्यासा देवगन ने हाल ही में अप्रैल में अपना 19वां जन्मदिन मनाया था. उन्हें फैंस ने बधाइयां दीं और फोटोज की खूब तारीफ भी की.
इस खास मौके पर काजोल और अजय देवगन ने अपनी बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. अजय ने पोस्ट किया, तुम खास हो. हमेशा. जन्मदिन मुबारक हो न्यासा. उन्होंने न्यासा की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक ब्लैक टॉप पहना था, जिस पर स्टेटमेंट नेकपीस लगा हुआ था.
न्यासा देवगन की फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनकी एक झलक के लिए भी फैंस काफी उत्सुक रहते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं नीना गुप्ता के पति विवेक मेहरा? इनका पूरा बायोडाटा जानें