नीना गुप्ता की लव लाइफ हमेशा से ही लोगों के लिए चर्चा का विषय रही है. छोटी उम्र में बिना शादी के मां बनने की उनकी कहानी कई औरतों के लिए प्रेरणा का जरिया बनी हैं. साथ ही उन्होंने साबित करके दिखाया है कि जब भी जिंदगी ने उनके आगे परेशानियां रखीं, उन्होंने डटकर उनका सामना किया है. तमाम मुश्किलों को देखने के बाद नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की थी. तो चलिए जानते हैं कौन विवेक मेहरा जिनसे नीना गुप्ता ने शादी की थी.

कौन हैं विवेक मेहरा?

नीना गुप्ता की जिंदगी के अकेलेपन को दूर किया विवेक मेहरा ने. नीना और विवेक की मुलाकात साल 2002 में एक फ्लाइट में हुई थी. विवेक दिल्ली में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट काम करते हैं. फ्लाइट में मिलने के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. विवेक अपनी पत्नी से अलग हो गए थे और यह बात उन्हें नीना को बताने में हिचकिचाहट हो रही थी. लेकिन वह नीना गुप्ता को पसंद करने लगे थे.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के प्रधान और मंजू देवी की 40 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल, देखें

ऐसे हुई विवेक और नीना की मुलाकात

नीना गुप्ता का शादी करने का कोई प्लान नहीं था. जवानी के दिनों में कुंवारी मां बनने और बेटी की अकेले परवरिश करने के बाद उन्हें जिंदगी में अकेला महसूस होने लगा था. इसी बीच विवेक ने नीना की लाइफ में एंट्री मारी. नीना गुप्ता और विवेक मेहरा का रिश्ता लगभग छह सालों तक चला था.

2008 में विवेक का उनकी पहली पत्नी से तलाक फाइनल हुआ था. उसी साल जुलाई में नीना गुप्ता यूएस में एक रिश्तेदार की शादी में गई थीं. यूएस में जाकर विवेक ने नीना को प्रपोज किया और दोनों ने वहीं शादी कर ली. असल में विवेक ने सबकुछ प्लान करके रखा हुआ था और उन्हें बस नीना की हां का इंतजार था.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के अलावा इन 5 फिल्मों में दिखा नीना गुप्ता का देहाती अंदाज

नीना के बेटी मसाबा का रिएक्शन

मसाबा ने मां नीना से सवाल किया था कि ‘आखिर आप ऐसा क्यों करना चाहती हो?’ इस पर नीना गुप्ता ने मसाबा को समझाया कि ‘इस समाज में सम्मान पाने के लिए शादी कना जरूरी होता है.’

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 2 क्यों आ रही है पसंद? प्रधान और सचिव की दोस्ती है वजह!