Bank Holiday in August 2023: अगस्त का महीना शुरू हो रहा है और साल 2023 के अगस्त में 14 दिनों का अवकाश होने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2023 में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट बताई है जिसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. अगस्त के महीने में रक्षाबंधन, 15 अगस्त और रविवार की छुट्टियां होने वाली है जिससे ग्राहकों को थोड़ी परेशानी हो सकेगी. वैसे ये छुट्टियां ग्राहकों को लेकर परेशानी दे सकती है लेकिन अगर आपको छुट्टियों की तारीख और दिन पता करना है तो यहां आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों के लोग रहें सावधान!

अगस्त 2023 में कब-कब छुट्टी रहेगी? (Bank Holiday in August 2023)

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के अलग-अलग राज्यों और आयोजनों के आधार पर बैंक हॉलीडे की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट को RBI के आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की है. आप ये लिस्ट इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx)

तारीखदिनछुट्टी का कारणछुट्टी की जगह
6 अगस्त 2023रविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक में छुट्टी
8 अगस्त 2023मंगलवारतेंदोंग लो रम फातगंगटोक
12 अगस्त 2023शनिवारसाप्ताहिक दूसरा शनिवारसभी बैंक में छुट्टी
13 अगस्त 20203रविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक में छुट्टी
15 अगस्त 2023मंगलवार76वां स्वतंत्रता दिवससभी बैंक में छुट्टी
16 अगस्त 2023बुधवारपारसी नव वर्षबेलापुर, मुंबई और नागपुर में अवकाश
18 अगस्त 2023शुक्रवारश्रीमंत शंकरदेव की तिथिगुवाहाटी, असम
20 अगस्त 2023रविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी बैंक में छुट्टी
26 अगस्त 2023शनिवारसाप्ताहिक चौथा शनिवारसभी बैंक में छुट्टी
28 अगस्त 2023सोमवारपहला ओणमकोच्चि और तिरुवनंतपुरम
29 अगस्त 2023मंगलवारथिरुवोनमकोच्चि और तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त 2023बुधवाररक्षाबंधनजयपुर और श्रीनगर
31 अगस्त 2023गुरुवाररक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंतीकानपुर, लखनऊ, देहरादून

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंकिंग अवकाश अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले आयोजनां पर निर्भर करती है. ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग रखे जाते हैं. बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बाद भी आप घर बैठे बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. ये सुविधा आपको 24X7 उपलब्ध रहती है जिससे आप अपने ट्रांजैक्शंस जैसे काम पूरे किये जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Manipur में दरिंदगी पर सरकार, प्रशासन, माननीय और पुलिस से ये 5 सवाल क्यों न पूछें