World Television Day Poem: छोटे पर्दे का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14 सीजन के साथ सफलतापूर्वक टेलीकास्ट हो रहा है. 7 अगस्त को केबीसी 14 शुरू हुआ और आज भी इसका क्रेज लोगों में बना हुआ है. केबीसी 14 में के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने World Television Day पर एक खास कविता सुनाई है. ये कविता आपके दिल को छू जाएगी.

यह भी पढ़ें: Manushi Chhillar एक बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट? जानें क्या हैं चर्चे

अमिताभ बच्चन ने केबीसी में सुनाई कविता

सोनी चैनल के ट्विटर अकाउंट पर केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘तीन पीढ़ियों को एक साथ लाते हैं, ऐसे हैं ये टीवी ताऊजी, जो सबकी जिंदगी में अपने मसालों से जायका लाते हैं.’

यह भी पढ़ें: BB 16: सुंबुल तौकीर खान के पिता ने ‘टीना-शालिन को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या है वो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘आज 21 नवंबर है और आज ही के दिन विश्व भर में वर्ल्ड टेलीविजन डे मनाया जाता है. बच्चे, बुजुर्ग, अम्मा, बाउजी…सभी को जोड़ते टीवी ताऊजी. सुबह होते ही ये समाचार दिखाते हैं, देश दुनिया का हाल बताते हैं, फिर करते हैं ये दिमाग को ताजा, जब ये नए-पुराने गाने सुनाते हैं. जब हो मैच इंडिया पाकिस्तान का तो लोग इनसे मानो चिपक से जाते हैं.’

यह भी पढें: बिहार की नेहा शर्मा के पापा हैं विधायक, जानें कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

अमिताभ बच्चन इसकी कविता में आगे कहते हैं, ‘कितने पड़ोसी मुल्क के टूट गए टीवी बेचारे, ये भी टीवी ताऊजी ही हमें बताते हैं. किसी को कार्यक्रम संगीत का, कोई डांस शो का दीवाना है. कोई फैन है सास बहू के शो का तो कोई केबीसी का प्रशंसक पुराना है..सभी की पसंद को समान रखते हैं ये टीवी बाऊजी ना जाने कैसे सबका ख्याल रखते हैं. और सुनिए, घर में कमरे 4 और रहने वाले 7 हैं लेकिन टीवी घर में एक लगाया है, देखिए ना हमने घर वालों को करीब लाने का क्या अनमोल तरीका अपनाया है. ‘