Neha Sharma Biography in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में पहचान बनाई बल्कि तेलुगू फिल्मों (Telugu Movies) में खास पहचान बनाई है. नेहा शर्मा अपने ग्लैमर के लिए ज्यादा पहचानी जाती हैं जो बिहार से आईं लेकिन मुंबई का रहन-सहन अपनाकर एक अच्छी लाइफ जी रही हैं. नेहा शर्मा के पापा विधायक (Neha Sharma Father) हैं और बिहार में उनका अपना रुतबा है. चलिए आपको उनसे जुड़ी और बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Govinda Naam Mera Trailer: कॉमेडी और सस्पेंस का मिक्सअप है ये फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

नेहा शर्मा से जुड़ी कुछ रोचक बातें

21 नवंबर, 1987 को नेहा शर्मा का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था. नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा हैं जो कि कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और विधायक भी हैं. नेहा की एक बहन हैं जिनका नाम आएशा शर्मा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Eviction: गौतम सिंह विज हुए घर से बाहर, जानें क्या रही वजह

नेहा ने नेशनल इंटीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. नेहा को खाना बनाने का, गाने सुनने का, किताबें पढ़ने का और डांस करने का शौक है. उन्होंने इंडियन क्लासिकल कथक डांस सीखा भी है.

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

नेहा शर्मा ने साल 2007 में तेलुगू फिल्म चिरुथा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2010 में आई फिल्म क्रूक से बॉलीवुड डेब्यू किया और इसमें इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी बनी थी.

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 पर कार्तिक आर्यन ने किया बड़ा खुलासा! जानें एक्टर ने क्या कहा

नेहा ने बॉलीवुड में क्या सूपर कूल हैं हम, जयंतभाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना 2, तुम बिन 2, मुबारकां, तन्हाजी जैसी फिल्मों में काम किया है. नेहा ने कुछ म्यूजिक एलबम में भी काम किया है और ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.