बॉलीवुड में अगर किसी सितारे की दमदार आवाज के बारे में पूछा जाए तो ज्यादातर लोग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम ही लेंगे. अमिताभ बच्चन का काम जितना दमदार होता है उनकी आवाज एक अलग ही छाप छोड़ती है. हिंदी बोलने का तरीका तो अमिताभ जी को ही अच्छे से आता है और अब ये संस्कार उन्होंने अपनी पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को भी दिया है. हिंदी का खास महत्व आराध्या ने एक वीडियो के जरिए बताया है.

यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर की समस्याा’ समझने के लिए The Kashmir Files समेत देखें ये 5 फिल्में

आराध्या बच्चन ने बताया हिंदी का महत्व

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आराध्या बच्चन अपने स्कूल के हिंदी भाषण प्रतियोगिता 2021-22 में.’

वीडियो में आराध्या बच्चन कहती हैं, ‘हिंदी के मधुरिम शब्दों की जब लड़ी पिरोई जाती है, तब कवि के वाणी से एक मीठी कविता बन जाती है. हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है, कविता भाषा का सबसे सुंदर रूप है, और कहते हैं कि किसी भी भाषा को यदि आसानी से सीखना हो तो कविता द्वारा सीखो. तो इसी कविता की मिठास लेकर हम प्राइमरी के बच्चे आपके सामने सुंदर कविताएं प्रस्तुत करने जा रहे हैं. आशा है इन कविताओं में आपको हिंदी के प्रति हम बच्चों का प्यार अवश्य दिखाई देगा.’

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files इन राज्यों में हुई Tax Free, जानें आपके यहां है या नहीं?

आराध्या बच्चन के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में लोग अलग-अलग तरह से आराध्या की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने कहा कि आराध्या बेटा आपकी मां ऐश्वर्या राय हैं तभी आपके अंदर ये सुंदर संस्कार हैं. तो किसी ने लिखा कि बेटा आपकी आवाज तो बिल्कुल आपके दादाजी जैसी पावरफुल है. इसी तरह से कई अलग-अलग कमेंट्स आपको पढ़ने को मिल सकते हैं.

बता दें, 16 नवंबर, 2011 को मुंबई में जन्मीं आराध्या के माता-पिता ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Bachchan) और पिता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हैं. आराध्या बच्चन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files’ की टीम से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, फिल्म को सराहा