11 मार्च को द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी देखकर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं, ऐसा आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अनेक वीडियोज में देख सकते हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है और लोग इस फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं. साल 1990 में घटी उस घटना का जिक्र फिल्म में दिखाया गया है जिसमें कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी हमने और आपने कहीं ना कहीं सुनी है. इस मुद्दे पर पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files को देख दर्शक क्यों हो रहे हैं इमोशनल? जानें अनुपम खेर की जुबानी

कश्मीर मुद्दे पर बन चुकी हैं ये फिल्में

1. रोजा (Roja)

साल 1992 में आई फिल्म रोजा का निर्देशन मणि रत्नम ने किया था जिसमें अरविंद स्वामी और मधु लीड रोल में थे. फिल्म में वो चीजें दिखाई गईं जब 90 के दशक में कश्मीर पर आतंकवाद ने तेजी से पैर पसारा था. फिल्म की कहानी रोजा पर बनी है जिसमें वह तमिलनाडु की सीधी-सादी लड़की होती है और पिता की तलाश में कश्मीर जाती है. उसका पति अंडर कवर एजेंट होता है जिसको आतंकी अगवा कर लेते हैं. अपने पति को बचाने के लिए पत्नी आतंकियों के चुंगल में जाकर उन्हें छुड़ाती है ये फिल्म में दिखाया गया है. फिलहाल ये फिल्म आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

2. मिशन कश्मीर (Mission Kashmir)

साल 2000 में आई फिल्म मिशन कश्मीर का निर्देसन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था जिसमें ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त मुख्य किरदार में थे. फिल्म में संजय दत्त एक पुलिस ऑफिसर होते हैं, ऋतिक रोशन कश्मीरी युवा बने हैं. फिल्म की कहानी अनाथ बच्चे की है जिसके माता-पिता पुलिस कार्रवाई में मर जाते हैं. एक पुलिस वाला उसे अपना बेटा बना लेता है लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि वो पुलिस ऑफिसर ही उसके माता-पिता को मारा है. तब वो घर से भागकर आतंकियों से टकराकर आतंकी बन जाता है. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files प्रमोशन को लेकर हुए विवाद पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

3. हैदर (Haider)

फिल्म हैदर में शाहिद कपूर.

साल 2014 में आई फिल्म हैदर का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तब्बू लीड रोल में थे. फिल्म 90 के दशक में जल रहे कश्मीर की हालत पर बनी है जब आतंकवाद और उग्रवाद अपने चरम पर रहते थे. फिल्म को विलियम शेक्सपियर के हैमलेट का ऑफिशियल अडैप्टेशन बताते हैं और यह बशारत पीर के संस्मरण कर्फ्यूड नाइट से प्रेरित है. फिल्म में एक कश्मीरी युवा होता है जो अपने पिता की तलाश में इधर-उधर भटकता है मगर राजनीति में फंस जाता है. फिल्म में शाहिद कपूर और तब्बू के अभिनय को खूब सराहा गया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और जी5 पर देख सकते हैं.हामिद (Hamid)

4. हामिद (Hamid)

रसिका दुग्गल.

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म हामिद खान का निर्देशन ऐजाज़ खान ने किया था जिसमें रसिका दुगाली, विकास कुमार और अरशद रेशी मुख्य किरदार में थे. ये फिल्म मोहम्मद आमिन भट्ट के नाटक फोन नंबर 786 पर आधारित है. फिल्म की कहानी कश्मीरी बच्चे पर है जिसका पिता गायब हो जाता है. उसके दोस्त कहते हैं कि वो मर गए हैं लेकिन वो उनसे बात करना चाहता है. एक दिन उसे एक नंबर मिलता है जिसमें 786 होता है और उसे लगता है कि ये नंबर अल्लाह का है इसलिए उसपर वो फोन करता है. उसके बाद उसके साथ क्या-क्या होता है इसके लिए आप फिल्म देखें. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

5. शिकारा (Shikara)

फिल्म शिकारा.

साल 2020 में आई फिल्म शिकारा का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है जिसमें आदिल खान और सादिया खातिब ने अभिनय किया है. 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद के चरम पर एक कश्मीरी पंडित के ऊपर ये कहानी बनी है. इसमें कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाया गया और ये फिल्म दो हिस्सों पर आधारित है जिसमें वर्तमान के कश्मीर और 90 के दशक के कश्मीर को दिखाया गया है.