Box Office Blockbuster: बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक Dharma Production भी है. इस प्रोडक्शन के तहत कई सारी फिल्में बनीं लेकिन करण जौहर ने कुछ ही फिल्मों का निर्देशन किया है. करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्में फ्लॉप नहीं हुईं. कुछ ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर तो कुछ सुपरहिट रही. करण जौहर की आने वाली फिल्म का नाम Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani है जो 28 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ करण जौहर ने इंडस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर 25 साल पूरे किये हैं. चलिए आपको उ फिल्मों की पूरी लिस्ट बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Adipurush Dialogues Controversy: ‘आदिपुरुष’ के विवाद पर राइटर मनोज मुंतसिर शुक्ला ने क्या कहा? देखें उनका ट्वीट

करण जौहर के निर्देशन में बनी ये 5 फिल्में रहीं Box Office Blockbuster

धर्मा प्रोडक्शन यश जौहर ने स्थापित किया था जो करण के पिता थे. पिता के जाने के बाद धर्मा प्रोडक्शन का कारभार करण ने संभाला लेकिन इसके साथ ही उन्होंने निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया और सफल रहे. करण जौहर के निर्देशन में बनी ये जबरदस्त फिल्में जो Box Office Blockbuster रहीं.

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

Box Office Blockbuster
शाहरुख और काजोल की फिल्में. (फोटो साभार: Twitter)

साल 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है से करण जौहर ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है. फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म कुछ कुछ होता है की कहानी, डायलॉग्स और गाने आज भी सुपरहिट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 10 करोड़ में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है ने 80 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन किया था.

कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhi Gham)

Box Office Blockbuster
करण जौहर की बेस्ट फिल्में. (फोटो साभार: Twitter)

साल 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम करण के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कभी खुशी कभी गम मात्र 40 करोड़ में बनी थी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 135.53 करोड़ रुपये था.

कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho)

Box Office Blockbuster
करण जौहर की बेस्ट फिल्में. (फोटो साभार: Twitter)

साल 2003 में आई फिल्म कल हो ना हो करण के निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म थी. ये फिल्म सुपरहिट थी और इसके गाने भी खूब चले थे. शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 28 करोड़ थी जबकि फिल्म ने 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

कभी अलविदा ना कहना (Kabhi Alvida Naa Kehna)

Box Office Blockbuster
करण जौहर की बेस्ट फिल्में. (फोटो साभार: Twitter)

साल 2006 में आई फिल्म कभी अलविदा ना कहना करण जौहर के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म थी. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और किरण खेर मुख्य किरदारों में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस-पास था जबकि इसने 110 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म हिट हुई थी.

माई नेम इज खान (My Name Is Khan)

Box Office Blockbuster
करण जौहर की बेस्ट फिल्में. (फोटो साभार: Twitter)

साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इज खान करण के निर्देशन में बनी पांचवी फिल्म थी. शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म ने सभी का दिल जीता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म माई नेम इज खान फिल्म का बजट 38 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने 100 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Adipurush में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास ‘सीता’ के लिए एक ही विकल्प कृति सैनन थी, सबने ठुकराया