2018 Box Office Collection: मलयालम फिल्म 2018 मई महीने की 5 तारीख को रिलीज हुई थी. इसके बाद से इस फिल्म की कमाई लगातार एक जैसी रही है. वैसे तो इस वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई (2018 Box Office Collection) घटी है. लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी हर दिन 2 करोड़ से है. इस फिल्म ने सबसे कम कमाई केवल ओपनिंग डे पर की थी. जिसमें 1.7 करोड़ की कमाई हुई थी. लेकिन इसके बाद फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी है वह अब तक कायम है.

फिल्म 2018 एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है. जो केरल की रियल स्टोरी है. ये केरल में 5 साल पहले आए बाढ़ की त्रासदी पर बनी फिल्म है जिसे बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म 2018 को केवल मलयालम में भाषा में ही रिलीज की गई है. ऐसे में इस फिल्म की कमाई सभी को चौंका रही है. वहीं, अब इस फिल्म को OTT पर भी रिलीज की जाएगी. फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है.

यह भी पढ़ेंः Salman Khan की वेब सीरीज Debut, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म से हुआ है एग्रीमेंट

2018 Box Office Collection

फिल्म 2018 का बजट रिपोर्ट के मुताबिक करीब 12 से 15 करोड़ है. इस छोटे बजट की फिल्म ने 19 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यानी ये बजट से कहीं ज्यादा कमाई कर चुका है. मलयालम फिल्म की इस तरह से कमाई काफी काबिले तारीफ है. इस फिल्म ने मलयालम इंडस्ट्री में अब रिकॉर्ड कायम कर लिया है.

फिल्म 2018 ने पहले दिन 1.7 करोड़, दूसरे दिन 3.1 करोड़, तीसे दिन 4.15 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवें दिन 4 करोड़, छठे दिन 4.2 करोड़, सातवें दिन 3.85 करोड़, आठवें दिन 4 करोड़, 9वें दिन 5.2 करोड़, 10वें दिन 5.65 करोड़ और दूसरे वीकेंड के 11वें दिन करीब 3.65 करोड़, 12वें दिन करीब 3.45 करोड़, 13वें दिन इसने 3.30 करोड़, 14वें दिन 2.85 करोड़, 15वें दिन 2.55 करोड़, 16वें दिन 3.3 करोड़, 17वें दिन 4.15 करोड़, 18वें दिन 2.20 करोड़ और 19वें दिन करीब 2 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म की कुल कमाई 67.10 करोड़ पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः Box Office की छोटी बजट 3 फिल्में जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दे दी टक्कर, एक फिल्म तो 1975 की

फिल्म 2018 की कमाई की रफ्तार अगर ज्यादा नहीं नीचे आती है तो ये जल्द ही 100 करोड़ की कमाई कर सकती है. वैसे फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है.