Box Office: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बजट और बड़े स्टाडम वाली फिल्में ही ज्यादतर ब्लॉकबस्टर साबित होती है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्में भी आई जो बड़े बजट और बड़े स्टारडम वाले फिल्मों को चुनौती दे डाली. फिल्म बेहद कम बजट में बनी और कमाई में करोडों पिट दिये. आपको हम तीन ऐसी ही छोटी बजट और बिना स्टारडम वाली फिल्मों के बारे में बताएंगे जो Box Office पर न केवल राज किया बल्कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इनमें से एक फिल्म तो 1975 में आई थी.

Box Office पर बड़ा धमाका करने वाली तीन छोटी बजट की फिल्म

द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी साल 2023 की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने तो शाहरुख के पठान को भी टक्कर दे दी है. महज 15 से 20 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 19 दिनों में 207 करोड़ छाप दिये.फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं जो कोई बड़ी स्टार नहीं थीं. लेकिन अब इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया है. अब ये फिल्म 250 करोड़ की ओर बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सलमान और अजय की फिल्म पिट गई लेकिन 12 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले 140 करोड़

द कश्मीर फाइल्स की Box Office कमाई

कम बजट में ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मों में द कश्मीर फाइल्स भी आती है जो साल 2022 में बनी थी. इसे विवेक अग्निहोत्री ने बनाया जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. द कश्मीर फाइल्स भी महज 20 से 25 करोड़ में बनी थी. इस फिल्म में अनुपम खेर थे. इस फिल्म ने 252 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

यह भी पढ़ेंः फिल्म की स्क्रिप्ट देखकर इन 5 कलाकारों ने नहीं ली कोई फीस, 1 से 11 रुपये लेकर दीं Box Office पर सुपरहिट फिल्में

जय संतोषी मां की Box Office कमाई

साल 1975 में आई फिल्म जय संतोषी मां ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में भारी भीड़ उमरती थी. विजय शर्मा की ये धार्मिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. उस समय ये फिल्म 2.5 लाख यानी ढाई लाख रुपये में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की कमाई की. 1975 में ये रकम बहुत बड़ी होती थी. इस फिल्म ने अमिताभ की शोले को चुनौती दे दी थी. और इसकी कमाई ने सभी को चौंका दिया था.