Who is IAS Sanjeev Khirwar; दिल्ली के प्रमुख सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार पर आरोप लगा है कि उनके और उनके कुत्ते की वजह से त्यागराज स्टेडियम को शाम सात बजे ही खाली करवा लिया जाता है. इसका कारण बताया जा रहा है कि आईएएस संजीव खिरवार अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में टहलने आते हैं और यही कारण है कि स्टेडियम खाली करवाया जाता है. लेकिन इससे वहां ट्रेनिंग करने एथलीट्स और कोच को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. चलिए जानते हैं आजतक के मुताबिक, क्या है पूरा मामला.

कौन हैं वह IAS अधिकारी?

IAS अधिकारी संजीव खिरवार को लेकर दावा किया गया है. वह 1994 बैच के अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. उनके अंतर्गत ही दिल्ली के सारे डीएम काम करते हैं. साथ ही, वह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी हैं. खिरवार ने बी-टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग किया हुआ है. इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल है. उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: विधानसभा में आपा खो बैठे अखिलेश यादव, बोलने लगे उल्टी-सीधी बातें

आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार के बारे में बात करें तो वे दिल्ली के साथ-साथ, गोवा, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और साथ ही साथ भारत सरकार में भी कई जरूरी पदों पर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यासीन मलिक की सजा पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का बड़ा बयान, आपने सुना

क्या है पूरा विवाद?

एक कोच का दावा है कि स्टेडियम को जल्दी खाली करवा लिया जाता है. पहले रात 8 या फिर साढ़े आठ बजे तक वहां ट्रेनिंग होती थी, लेकिन अब शाम सात बजे ही एथलीट्स और कोच को वहां से जाने के लिए कह दिया जाता है. इसके पीछे की वजह यह है कि आईएएस अधिकारी अपने कुत्ते के साथ वहां टहलने आते हैं. खिरवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने इससे इनकार किया है कि उनके टहलने से एथलीट्स की प्रैक्टिस में कोई दिक्कत नहीं आती है.

यह भी पढ़ें: डिंपल नहीं जयंत चौधरी ही होंगे समाजवादी पार्टी के तीसरे राज्यसभा प्रत्याशी

मामला सामने आने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नया आदेश जारी किया है. ऑर्डर में कहा गया है कि अब रात 10 बजे तक खिलाड़ियों, एथलीट्स आदि के लिए स्टेडियम खुले रहेंगे. स्टेडियम प्रशासक अनिल चौधरी ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि आधिकारिक समय का पालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला