उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्य विपक्ष दल समाजवादी पार्टी (SP) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को अपनी पत्नी डिंपल यादव पर तरजीह देते हुए राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. जयंत चौधरी सपा और आरएलडी के संयुक्त राज्यसभा प्रत्याशी होंगे.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं कैप्टन अभिलाषा बराक? इंडियन आर्मी की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर

समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, “श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.”  

खबरें थीं कि पूर्व सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की तीसरी व आखिरी राज्यसभा प्रत्याशी होंगी. इन अटकलों के बाद जयंत चौधरी नाराज हो गए थे.  

यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. 10 जून को इसके लिए मतदान होना है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और जावेद अली खान को भी अपना राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. समजवादी पार्टी की यूपी विधानसभा में कुल 111 सीटें हैं. ऐसे में वह अपने तीन प्रत्याशियों को राज्यसभा भेज सकती है. 

सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ने आज सुबह जयंत चौधरी को फोन करके बताया कि वह राज्यसभा के लिए पार्टी की अंतिम पसंद हैं.

यह भी पढ़ें: मुर्रा भैंस खरीदने पर सरकार देगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, प्लान जानें

जयंत चौधरी को मंगलवार को कथित तौर पर खबर मिली थी कि वह दौड़ से बाहर हैं. हालांकि, अखिलेश यादव ने उनके नाम पर अंतिम मुहर लगाई. इसी साल फरवरी-मार्च में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आरएलडी के साथ गठबंधन किया था. जहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने में सफल रही. वहीं, सपा-आरएलडी गठबंधन दूसरे नंबर पर रहा था. 

अगले महीने राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11 सीटें शामिल होंगी. समाजवादी पार्टी के पास 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में 111 विधायक हैं और वह तीन सदस्यों को राज्यसभा में भेज सकती है. भाजपा के 255 सदस्य हैं और वह आठ सदस्यों को राज्यसभा भेज सकती है. 

देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा. उत्तर प्रदेश से 31 सांसद राज्यसभा जाते हैं. इनमें से 11 सांसदों का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म होने वाला है. इनमें भाजपा के पांच सदस्य, समाजवादी पार्टी के तीन, मायावती की बसपा के दो और कांग्रेस का एक सदस्य शामिल है.

यह भी पढ़ें: जनधन, उज्ज्वला, किसान…इन 8 योजनाओं से कटे मोदी सरकार के आठ साल