संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सिविल परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Final Result 2021) घोषित कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाॅप 3 में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस परीक्षा में श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं, अंकिता अग्रवाल (Ankita Agarwal) दूसरे नंबर पर रही और तीसरे स्थान की बात करें तो गामिनी सिंगला (Gamini Singla) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा ऐश्वर्या वर्मा (Aishwarya Verma) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result: IAS,IPS से लेकर ग्रुप B सर्विस तक किस पद पर कितने लोंगों का हुआ सलेक्शन

यूपीएससी सिविल परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया वन रैंक प्राप्त करने के बाद श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘मैं अपने परिणाम से बहुत खुश हूं. मेरी रणनीति अखबारों से अपने नोट्स बनाने और बेहतर प्रस्तुति के लिए उत्तर लेखन अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करने की थी. मैंने सोशल मीडिया का संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया. मेरी पहली प्राथमिकता यूपी कैडर है.’

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021: टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा, जानिए डिटेल्स

श्रुति शर्मा की मां रुचि शर्मा (Ruchi Sharma) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं क्योंकि वह खुश है. ये सब उसके प्रयासों के कारण है. उसे सिर्फ पढ़ाई में दिलचस्पी थी. दरअसल हमें तो उसे सोने के लिए कहना पड़ता था. उसने सीमित तरीके से ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया.’

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021 Toppers List: यहां देखें यूपीएससी सिविल सेवा टॉपर की लिस्ट

श्रुति शर्मा सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बता दें कि फाइनल नतीजे प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू राउंड के बाद प्रकाशित किए गए हैं. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service Final Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

एनडीटीवी इंडिया के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम 17 मार्च को घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा पास करने वालों को साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया गया था. फिर व्यक्तित्व परीक्षण 5 अप्रैल से 26 मई 2022 तक आयोजित किया गया था.