UPSC Civil Service Final Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट आप यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. नतीजों में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. इस वर्ष सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों का दबदबा रहा है.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड का रिलज्ट जल्द, जानें कैसे करें चेक

पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान, गामिनी सिंगला को तीसरा स्थान, ऐश्वर्या वर्मा को चौथा स्थान और उत्कर्ष द्विवेदी को पांचवां स्थान मिला है.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022: जानें कब UP बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट

UPSC सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021 इस तरीके से करें चेक

आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें.

अब होमपेज पर ‘यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2021- अंतिम परिणाम’ पर क्लिक करें.

इसके बाद आप चयनित उम्मीदवारों के विवरण के साथ एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी.

अब आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख सकते हैं.

UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 17 मार्च, 2022 को ऐलान किए गए थे. इंटरव्यू परीक्षा का लास्ट अंतिम दौर था, जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ.

यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा, कैसे चेक करें

आपको जानकारी के लिए बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022: इस तारीख को आ रहा है रिजल्ट, ऐसे चेक करें